Rohit Sharma: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए अब तक अजीत अगरकर ने टीम स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.
इसी बीच मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेलेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे वहीं प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से रेस्ट ले सकते है रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र अब 37 वर्ष की है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करके लगातार तीसरी बार देश का तिरंगा लहराना चाहता है.
जिसके लिए ऐसा माना जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में रेस्ट दे सकती है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान की जगह पवैलियन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रख सकते है.
रोहित शर्मा की जगह इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अगर टीम स्क्वॉड से रेस्ट दिया जाता है तो टीम मैनेजमेंट बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर ओपनर शामिल कर सकती है और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की जगह उन्हें ही यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ ओपनिंग करने का मौका दे सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अगर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती है तो टीम मैनेजमेंट उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल कर सकती है.
शुभमन गिल बन सकते है बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कप्तान
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से रेस्ट लेते है तो सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत के बजाए शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्रदान कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.