Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेलने से किया इनकार, अब इस स्टार प्लेयर को मिलेगी कप्तानी की जिम्मेदारी

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेलने से किया इनकार, अब इस स्टार प्लेयर को मिलेगी कप्तानी की जिम्मेदारी 1

रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट जीता है। भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है और यहां भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल रोहित शर्मा(Rohit Sharma)ने टीम इंडिया में खेलने से ही मना कर दिया है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए रोहित ने किया मना

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेलने से किया इनकार, अब इस स्टार प्लेयर को मिलेगी कप्तानी की जिम्मेदारी 2

रोहित शर्मा(Rohit Sharma) इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली भारत की टेस्ट सीरीज़ में शामिल नहीं हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि भारतीय कप्तान(Rohit Sharma) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने खराब प्रदर्शन के बाद आगामी सीरीज़ का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया है। हालांकि, सूत्रों ने यह भी कहा कि विराट कोहली के टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रखने की संभावना सबसे अधिक है। कोहली और रोहित दोनों का ही ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, रोहित(Rohit Sharma) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नए साल के टेस्ट से भी बाहर रहने का फैसला किया।

क्या रोहित शर्मा लेंगे संन्यास

रोहित(Rohit Sharma) पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, जहां जसप्रीत बुमराह ने भारत की अगुआई की थी। लेकिन एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट के लिए वापसी करने के बाद से रोहित (Rohit Sharma)टेस्ट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। तीन मैचों में रोहित ने 6.20 की औसत से केवल 31 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज के सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद उनके संन्यास लेने की अटकलें भी लगाई जाने लगीं। हालांकि, रोहित(Rohit Sharma) ने कहा कि उनका टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है।

रोहित (Rohit Sharma)ने कहा, “यह संन्यास का फैसला नहीं है। मैं इस खेल से दूर नहीं जा रहा हूं। लेकिन मैंने इस खेल से दूर जाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि मैं बल्ले से रन नहीं बना पा रहा था। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मैं 2 महीने या 5 महीने बाद रन बना पाऊंगा।” रोहित ने कहा, “मैंने बहुत क्रिकेट देखा है, हर मिनट, हर सेकंड और हर रोज़ ज़िंदगी बदलती है। मेरा मानना ​​है कि चीज़ें बदलेंगी, लेकिन साथ ही, मुझे यथार्थवादी भी होना होगा। कमेंट्री बॉक्स में बैठे लोग या लैपटॉप लेकर लिखने वाले लोग यह तय नहीं करेंगे कि मेरी ज़िंदगी कैसी होगी।”

दूसरी ओर, विराट ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक बनाया था, लेकिन इसके अलावा वे बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। रोहित(Rohit Sharma) और विराट ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की, जहां वे बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे। हालांकि, रोहित और विराट ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में भारत की मदद करने के बाद अपनी गलतियों में सुधार किया है। रोहित ने फाइनल में 76 रन बनाए, जबकि विराट ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः नाबाद 100 और 84 रनों की पारी खेली।

रोहित की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी होगा कप्तान

रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी टेस्ट टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। हालांकि बुमराह अब चोट से उबर रहे हैं। वो आईपीएल में भी कुछ मैच में नहीं खेल सकेंगे। उनकी रिकवरी में अभी एक महीने का वक्त और लगेगा। हालांकि उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज तक बुमराह चोट से उबर जाएंगे और टीम की कमान संभाल पाएंगे।

ये भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन राहुल द्रविड़ ने 12.5 करोड़ में खरीद डाला, अब हो रहा पछतावा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!