Rohit Sharma

Rohit Sharma: अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाएगा। पाकिस्तान के पास इसे होस्ट करने के अधिकार हैं। बता दें कि आगामी टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि टीम इंडिया इसमें शिरकत करेगा या नहीं, पिछले कुछ समय से इसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर रही थी कि भारत पाकिस्तान जाकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। वहीं कुछ ने ठीक इसके उलट जानकारी दी थी। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक बयान ने खुलासा कर दिया है कि भारतीय टीम अपने पड़ोसी देश में जाकर क्रिकेट खेलेगा या नहीं। हिटमैन ने अपने स्टेटमेंट में क्या कुछ कहा, आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर Rohit Sharma का बयान

Rohit Sharma

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर अभी भी फैंस के जेहन में काफी सारे सवाल घूम रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में खेलेगी या नहीं। दरअसल आखिरी बार यह टीम 2008 में पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेली थी।

इसके बाद से भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते अपनी टीम को दुबारा कभी वहां ट्रैवेल करने की इजाजत नहीं दी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हिस्सेदारी को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बयान काफी वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने पर बड़ा बयान दिया था। हिटमैन ने कहा था,

“इसका फैसला क्रिकेट बोर्ड लेती है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। ये हमारे हाथ में तो है नहीं। हमें जो टूर्नामेंट सामने दिखाई देता है, वहां खेलने के लिए पहुंच जाते हैं। आगे भी हमारे लिए कुछ नहीं बदलने वाला है। हमें जैसा आदेश मिलेगा, हम वैसा ही करेंगे। बोर्ड ने कहा तो हम पाकिस्तान जाकर खेलेंगे।”

Advertisment
Advertisment

यहां देखें ट्वीट:

बीसीसीआई को करना है अंतिम फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को निर्णय लेना है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं। फिलहाल जय शाह या बोर्ड के किसी अन्य सदस्य की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी पर छोड़ दिया है कि वह भारत को पाकिस्तान आकर खेलने के लिए राजी करें।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में केएल राहुल समेत 4 खिलाड़ियों की होगी घर वापसी, अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के लिए दुबारा खेलेंगे क्रिकेट