Rohit Sharma Revealed Who will open and who will be the wicketkeeper in the T20 World Cup

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट फैंस के जेहन में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर कई सारे सवाल होंगे। कौन टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करेगा, कौन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएगा, कौन ऑलराउंडर के तौर पर खेलेगा, इत्यादि-इत्यादि। बीते दिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसे कई सवाल के जवाब दिए। साथ ही उन्होंने विराट कोहली के भी खेलने को लेकर बड़ी बात कही। हिटमैन ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान क्या कुछ कहा, आइए विस्तार से जानते हैं।

Rohit Sharma ने बताया कौन होगा विकेटकीपर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर इसे होस्ट करेंगे, जिसमें कुल 20 टीमें एकसाथ शिरकत करती हुई दिखेंगी। प्रत्येक टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप-ए में है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी। उन्होंने बीते दिन एक चैट शो में बताया कि आगामी विश्व कप में भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा।

Advertisment
Advertisment

दरअसल उनके साथ उस कार्यक्रम में एडम गिलक्रिस्ट व माइकल वॉन जैसे दिग्गज थे। ऐसी बातचीत हो रही थी कि आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित से जब टी20 विश्व कप के लिए विकेटकीपर कौन होगा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि धोनी को मनाना मुश्किल होगा, हालांकि दिनेश कार्तिक को मनाना आसान है। उनके इस बयान से यह कंफर्म हो गया कि कार्तिक का सेलेक्शन होगा।

विराट कोहली के ओपनिंग करने पर कही ये बात

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को लेकर काफी सारी चर्चाएं हो रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही थी कि कोहली आगामी विश्व कप नहीं खेलेंगे। वहीं कुछ ने कहा कि वह अमेरिका और वेस्टइंडीज जाने वाली फ्लाइट में मौजूद होंगे। बीते दिन ऐसी भी खबरें आई कि वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विश्व कप में पारी की शुरुआत करने वाले हैं।

रोहित से भी उस चैट शो के दौरान ये सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए हिटमैन ने कहा, “हमारी अभी तक कोई मीटिंग नहीं हुई है। जब तक आप मुझेस, अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ के मुंह से नहीं सुन लेते, तब तक सारी बातें झूठी हैं।” उनके इस स्टेटमेंट ने एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Point Table: चेन्नई की हार के बाद बदला अंक तालिका का गणित, लखनऊ को हुआ चौतरफा फायदा, जानिए अन्य टीमों का भी हाल