Rohit Sharma

Rohit Sharma: हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 फॉर्मैट की कप्तानी छोड़ दी। हालांकि वह अभी भी एकदिवसीय और टेस्ट में टीम इंडिया की अगुवाई करते रहेंगे।

बता दें कि साल 2021 में विराट कोहली द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद हिटमैन को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में कई सारे युवा खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिला। हालांकि दूसरी तरफ कई सारे गरीब घर के लड़के जिनमें से एक के पिता सब्जी बेचते, तो किसी के पिता सैलून में काम करते थे, उन्हें रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अवसर नहीं दिया।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma ने नहीं दिया इन गरीब खिलाड़ियों को मौका

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम खेलने का सपना भारत में हर युवा खिलाड़ी देखता है। हालांकि इनमें से कुछ ही अपने इस ख्वाब को पूरा कर पाने में सफल हो पाते हैं। दरअसल इसके लिए मेहनत के साथ-साथ आर्थिक सामर्थ्य भी चाहिए। ऐसे में जो थोड़े से गरीब घर के होते हैं, उनके लिए इंटरनेशनल मंच तक पहुंचने का सफर आसान नहीं होता है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऐसे कुछ खिलाड़ियों को भारत की ओर से खेलना के अधिक अवसर मिल सकते थे। इसमें कुलदीप सेन जिनके पिता सैलून चलाते हैं व उमरान मलिक जिनके पिता सब्जी बेचते हैं, उनके नाम शामिल हैं। हालांकि हिटमैन ने कुलदीप के साथ ही उमरान को परमानेंटली टीम से बाहर कर दिया।

कुछ ऐसा रहा है दोनों का डोमेस्टिक में करियर

मध्य प्रदेश में जन्मे कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) अपने करियर में 20 फर्स्ट क्लास मैचों के अलावा 14 लिस्ट-ए व व 39 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 55 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा लिस्ट-ए में उन्होंने 27 व टी20 में 32 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि वह भारत की ओर से एक वनडे भी खेल चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

दूसरी तरफ रफ्तार से सौदागर उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर कहा जा रहा था कि वह दूसरे शोएब अख्तर बनेंगे। हालांकि ये 24 वर्षीय खिलाड़ी 10 वनडे और 8 टी20 मुकाबले खेलने के बाद टीम इंडिया से बाहर हो गए। उन्होंने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 16 विकेट चटकाने के अलावा 54 टी20 मैचों में 65 विकेट चटकाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: IPL में कोहराम मचाने वाले शाशांक सिंह की चमकी किस्मत, टीम इंडिया का आया बुलावा, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस