Rohit Sharma: टीम इस समय इंग्लैंड के साथ अपने घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। अब तक उन्होंने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं, व एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रांची में खेला जाने वाला मैच अगर वह जीतने में कामयाब रहती हैं तो इस श्रृंखला में अपना कब्जा कर लेगी। हालांकि, इस पूरी सीरीज में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें अगर आगे मौका मिले, तो वह टीम के लिए हार का कारण बनेंगे।
रजत पाटीदार जिनका प्रदर्शन काफी लचर रहा है। इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें लगातार मौके देते आए हैं। 3 ऐसे धाकड़ क्रिकेटर मौजूद हैं, जिन्हें उनकी जगह दुबारा मौका मिला तो वह भारत को विजयी बनाएंगे।
बेहद शर्मनाक रहा है रजत पाटीदार का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है। उन्होंने इस श्रृंखला में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। उनमें से एक रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भी हैं। पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने का बाद इस 30 वर्षीय क्रिकेटर को टेस्ट में भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला।
हालांकि, मध्य प्रदेश का यह खिलाड़ी इसमें बुरी तरह नाकाम रहे। तीन टेस्ट की पांच पारियों में अब तक वह महज 63 रन बना पाए हैं। तीसरे टेस्ट में जब भारतीय टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब रजत 17 रनों को योगदान देकर पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें: Hrithik Shokeen Biography: ऋतिक शौकीन की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य
इन 3 खिलाड़ियों में हैं उन्हें रिप्लेस करने का माद्दा
इस सूची में पहला नाम पृथ्वी शॉ का आता है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने भारत की ओर से 5 टेस्ट में 42.4 की बेहतरीन औसत के साथ 339 रन ठोके हैं। इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। उनके बाद बारी आती है मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज हनुमा विहारी की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी के नाम 16 टेस्ट में 839 रन दर्ज हैं। हालांकि इसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें मौके नहीं दे रहे।
तीसरा नाम ईशान किशन (Ishan Kishan) का आता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने के बाद मानों बीसीसीआई उनकी दुश्मन बन बैठी है। 27 वनडे में 933 रन ठोकने वाले इस खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठना पड़ा रहा है।