'ख़राब फॉर्म या चोट' कोहली क्यों नहीं कर रहे खुलकर बैटिंग, रोहित शर्मा ने बता दी सच्चाई, फ़ाइनल से पहले अफ्रीका को चेतावनी 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 172 रनों का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में इंग्लैंड महज 103 रन ही बना पाई।

अब फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूरी टीम की जमकर तारीफ की। जबकि रोहित ने खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

Advertisment
Advertisment

शानदार रही जीत – Rohit Sharma

'ख़राब फॉर्म या चोट' कोहली क्यों नहीं कर रहे खुलकर बैटिंग, रोहित शर्मा ने बता दी सच्चाई, फ़ाइनल से पहले अफ्रीका को चेतावनी 2

इंग्लैंड के खिलाफ मिली सेमीफाइनल में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “यह गेम जीतना बहुत संतोषजनक है। हमने एक टीम के रूप में वास्तव में कड़ी मेहनत की। इस गेम को इस तरह जीतना हर किसी का बहुत अच्छा प्रयास था। हमने वास्तव में परिस्थितियों को अच्छी तरह से अपनाया। यह एक चुनौती थी और हमने इसे अपनाया। हमने परिस्थितियों को वास्तव में अच्छा खेला। यदि खिलाड़ी परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं। तो चीजें सही हो जाती हैं। हम जिस तरह यहां तक ​​पहुंचे उससे बहुत प्रसन्न हूं।”

कुलदीप और अक्षर बेहतरीन गेंदबाज – भारतीय कप्तान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की और कहा कि, ” एक समय, (हम सोच रहे थे) 140-150 रन बहुत है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा उस साझेदारी के बाद हमने और 25 और रन की बात कही। मैं अपने दिमाग में लक्ष्य निर्धारित कर सकता हूं। लेकिन मैं इसके बारे में किसी को भी बल्लेबाजों को नहीं बताना चाहता। वे सभी सहज खिलाड़ी हैं। मुझे लगा कि इस सतह पर 170 एक बहुत अच्छा स्कोर था। वे (अक्षर और कुलदीप) गन स्पिनर हैं। कुछ शॉट खेलना मुश्किल है। दबाव उन पर भी है लेकिन वे शांत थे और जानते थे कि क्या गेंदबाजी करनी है।”

कोहली को लेकर रोहित का बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली अबतक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। जिसके बाद भी रोहित ने कोहली को बैक किया और उन्होंने कहा कि,” विराट कोहली एक गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी है। कोई भी खिलाड़ी इससे गुजर सकता है। हम उनकी क्लास और उनके महत्व को समझते हैं। फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं है। इरादा वहीं है। बिल्कुल (फाइनल के लिए कोहली का समर्थन)। हम एक टीम के रूप में बहुत शांत रहे हैं। हम अवसर (अंतिम) को समझते हैं। संयमित रहने से आपको अच्छे निर्णय लेने में मदद मिलती है। इससे हमें खेल को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी. फाइनल में हम यही करना चाहते हैं।”

Advertisment
Advertisment

Also Read: IND vs ENG सेमीफाइनल मैच में बने कुल 16 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, फ़ाइनल में पहुंची टीम इंडिया, तो रोहित-कोहली ने रचा इतिहास