Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोहली-गिल नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को रोहित शर्मा ने बताया अपना पसंदीदा बैटिंग पार्टनर

rohit-sharma-told-shikhar-dhawan-as-his-favorite-batting-partner-not-virat kohli shubman gill

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह आखिरी सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है।

रोहित शर्मा अब 27 सिंतबर को होने वाले तीसरे वनडे मैच में खेलते हुए दिखेंगे। अभी हाल ही में हुए एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर 8वीं बार एशिया कप की चैंपियन बनी। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है और टीम इंडिया में अपने पसंदीदा बैटिंग पार्टनर का नाम बताया है।

रोहित शर्मा ने कोहली और गिल का नहीं लिया नाम

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है और अपने पसंदीदा बैटिंग पार्टनर का नाम बताया है। हालांकि, हैरान करने वाले बात यह रही की टीम इंडिया के कप्तान ने रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का नाम नहीं लिया। जबकि रोहित शर्मा इस समय शुभमन गिल के साथ सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं और रोहित शर्मा ने गिल को भी नजरअंदाज किया।

रोहित ने लिया शिखर धवन का नाम

कोहली-गिल नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को रोहित शर्मा ने बताया अपना पसंदीदा बैटिंग पार्टनर 1

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब रोहित शर्मा ने पूछा गया कि, उनका पसंदीदा बैटिंग पार्टनर कौन है। इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

“शिखर धवन और मेरी मैदान के अंदर और बाहर बहुत गहरी दोस्ती थी। हमने अंडर-19 के दिनों से लेकर कई वर्षों तक एक साथ खेला है। यह एक ऐसी साझेदारी है जिसका हिस्सा बनकर मैंने आनंद लिया। इसके साथ रहना बहुत मजेदार है।”

शानदार रहा दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

टीम इंडिया की सबसे सफल सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन का रिश्ता बहुत ही शानदार रहा है। रोहित और धवन टीम इंडिया के लिए साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में एक साथ सलामी जोड़ी के रूप में उतरे थे इसके बाद से इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ टीम इंडिया के लिए जमकर रन बनाए। बता दें की, रोहित और धवन ने 117 बार एक साथ बल्लेबाजी की है जिसमें इन दोनों बल्लेबाजों ने 45.15 की औसत से 5193 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित और धवन के बीच 18 बार शतकीय पार्टनरशिप भी हुई है।

Also Read: अब हमेशा के लिए घर पर ही ऋषभ पंत को करना पड़ेगा आराम, इस विकेटकीपर ने पूरी तरह खा लिया करियर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!