टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय T20 World Cup में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि, बतौर खिलाड़ी यह उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में T20 World Cup के अभ्यास मैच में कप्तानी की है और इन्होंने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है।
कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो T20 World Cup के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी प्लेइंग 11 को सभी के साथ साझा कर दिया है।
Rohit Sharma-विराट कर सकते हैं ओपनिंग
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना अभ्यास मैच खेला है और इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए थे, लेकिन संजू सैमसन इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और इसी वजह से इन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। इसी वजह से अब खबरें आ रही हैं कि, T20 World Cup के पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली बतौर ओपनर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन है।
कुछ इस प्रकार से हो सकता है समीकरण
T20 World Cup में अपने अभियान के पहले मुकाबले के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिस प्लेइंग 11 का निर्माण करेंगे उसके अंदर कई बड़े बदलाव किये जा सकते हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखा जा सकता है तो वहीं नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव भी दिखाई दे सकते हैं। जबकि, नंबर 4 5,6 पर क्रमशः शिवम दुबे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव बतौर स्पिनर प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं तो वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।
आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा पहला मुकाबला
टीम इंडिया को T20 World Cup 2024 के अपने अभियान में पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून के दिन न्यूयॉर्क के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुकाबले में जीत के साथ मैनेजमेंट इसी प्लेइंग 11 को कैरी करने की कोशिश करेगी।
T20 World Cup के लिए प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्डकप के दौरान चोटिल हुआ टीम का कप्तान, अब नहीं खेल पायेगा इतने मैच