Rohit Sharma: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब गिनती के दिन बचे हुए हैं, जिस वजह से इंडियन टीम ने सारी तैयारी कर ली। खबरों के अनुसार आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 25 मई को रवाना होगी और इसके लिए बोर्ड ने सारा अरेंजमेंट कर दिया है।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच अब खबर आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की प्लेइंग 11 तय कर ली है और उसके अनुसार एक खिलाड़ी को पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो अमेरिका जा तो रहा है लेकिन सिर्फ पानी पिलाता रह जाएगा।
इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग 11 तैयार कर ली है और उसके अनुसार अक्षर पटेल (Axar Patel) प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हिटमैन ने प्लेइंग 11 में बतौर स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मौका देने का फैसला किया है।
रविंद्र जडेजा को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रविंद्र जडेजा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही उन्हें कई आईसीसी टूर्नामेंट्स का अनुभव है, जिस वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वाकई जडेजा को प्राथमिकता दे सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है।
लेकिन कई अन्य रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा है कि हिटमैन ने प्लेइंग 11 तैयार कर ली है और उसके अनुसार जडेजा, कुलदीप और चहल स्पिनर के तौर पर खेलते दिखाई देंगे। मालूम हो की इस टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड टीम (Ireland Team) के साथ खेलना है, जोकि अमेरिका के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी। लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार इंडियन टीम की प्लेइंग 11 कुछ ऐसी हो सकती है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।