Rohit Sharma took a dig at Ishaan-Iyer, announced to never give him a place

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में हराने में कामयाब रही है। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देने में कामयाब रही है और 5 मैचों की सीरीज में टीम अब 3-1 से आगे चल रही है।

जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर 7 मार्च से खेला जाना है। रांची टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रही और चौथे दिन ही टेस्ट में टीम जीत हासिल कर ली है। वहीं, रांची टेस्ट मैच में जीत मिलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ खिलाड़ियो पर निशाना साधा है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma ने ईशान और अय्यर पर कसा तंज!

'उन्हें मौका देने का फायदा नहीं...' ईशान-अय्यर पर रोहित शर्मा ने कसा तंज, कभी जगह ना देने का किया ऐलान 1

रांची टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मात दी। चौथे दिन मिली जीत के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे। तब उनके मीडिया रिपोर्टर्स बे सवाल पूछा कि, “युवाओं को टेस्ट क्रिकेट में लेकर आपका की सोच है। जिसपर रोहित शर्मा ने जवाब दिया और कहा कि, “देखो, जिनको टेस्ट क्रिकेट की भूख नहीं है। वो देख के ही पता चल जाता है। उन सबको खिलाने का क्या फ़ायदा फिर?

ईशान और अय्यर को अब आगे नहीं मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा के इस बयान के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि, उन्होंने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर निशाना साधा है। क्योंकि, ईशान और अय्यर रणजी ट्रॉफी में भी नहीं खेल रहे हैं। जबकि बीसीसीआई भी इस बार को लेकर कई बार वार्निंग दे चुकी हैं। वहीं, रोहित शर्मा के इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, अब ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को टेस्ट क्रिकेट में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।

युवा खिलाड़ियों का रहा है इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की पहले 4 मैच में टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्योंकि, अबतक इस सीरीज के 4 मैचों में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 655 रन बना चुकें हैं। जबकि शुभमन गिल भी 342 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि, तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। वहीं, चौथे टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 90 और 39 रनों की पारी खेल टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Also Read: ‘ये तो धोनी का भी उस्ताद निकला…’, ध्रुव जुरेल की मैच जिताऊ पारी के दीवाने हुए फैंस, तरीफ में धोनी से भी बताया खतरनाक