Rohit Sharma and Virat Kohli in 2027 World Cup : भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर समय-समय पर तरह-तरह की अटकलें लगती रहती हैं। खासतौर पर उनके टी20I और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या दोनों दिग्गज 2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 World Cup) तक खेलते नजर आएंगे या नहीं।
इन तमाम अफवाहों पर अब खुद BCCI और IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने खुलकर अपनी बात रखी है। क्रिकेट पत्रकार विमल कुमार के साथ बातचीत में धूमल ने न सिर्फ इन चर्चाओं को खारिज किया, बल्कि रोहित-विराट के भविष्य को लेकर तस्वीर भी साफ कर दी।
रिटायरमेंट की अफवाहों पर BCCI का साफ संदेश

अरुण धूमल ने साफ शब्दों में कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं, उनका BCCI से कोई लेना-देना नहीं है। उनके मुताबिक ये अफवाहें मीडिया और लोगों की अपनी बनाई हुई हैं। धूमल ने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों खिलाड़ियों ने खुद अपने करियर से जुड़े फैसले लिए हैं।
उन्होंने टी20I और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, लेकिन वनडे क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं। ऐसे में 2027 वर्ल्ड कप को लेकर किसी तरह का शक या सवाल खड़ा करना गलत है।
2027 World Cup को लेकर धूमल का नजरिया
जब 2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 World Cup) में रोहित और विराट की मौजूदगी पर सवाल किया गया, तो धूमल ने किसी तरह की समय-सीमा तय करने से इनकार कर दिया। उनका मानना है कि अभी से दो साल आगे की तस्वीर पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा।
हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि दोनों खिलाड़ियों का मिशन और मोटिवेशन बिल्कुल साफ है। जब तक उनका लक्ष्य मजबूत है और वे खुद खेलने के लिए तैयार हैं, तब तक उनके भविष्य पर सवाल उठाने की कोई वजह नहीं बनती।
फिटनेस और प्रदर्शन पर खुलकर तारीफ
अरुण धूमल ने बातचीत के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली की फिटनेस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली जिस तरह की एथलेटिक क्षमता और फिटनेस दिखा रहे हैं, वह आज भी युवाओं के लिए मिसाल है।
वहीं रोहित शर्मा भी पहले से ज्यादा फिट और आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आते हैं। धूमल ने दोनों को ‘जीवित किंवदंतियां’ बताते हुए कहा कि BCCI कभी यह नहीं सोचेगा कि उन्हें जल्दी रिटायर होने के लिए मजबूर किया जाए, जब तक वे मैदान पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
खिलाड़ियों के फैसलों में दखल नहीं
धूमल का मानना है कि रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के फैसलों में किसी को भी दखल नहीं देना चाहिए। जब तक वे खुद कहते हैं कि वे खेलने के लिए फिट हैं और टीम के लिए योगदान दे रहे हैं, तब तक सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भी नजर आ सकते हैं, ताकि वनडे क्रिकेट के लिए खुद को पूरी तरह तैयार रख सकें। BCCI की सोच साफ है कि प्रदर्शन और फिटनेस ही चयन का आधार है, न कि उम्र या अफवाहें।
ये भी पढ़े : IND vs SA: पांचवे टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रातोंरात कोच गंभीर ने घर से बुलाया खूंखार ऑलराउंडर