टीम इंडिया (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया। भारत ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया (Team India)आगामी सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। इसमें साल 2027 में खेला जाने वाला वर्ल्ड कप 2027 भी शामिल है। मैनेजेमेंट ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम इंडिया (Team India)की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
कौन करेगा वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी?
वनडे वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी तीन देशों की संयुक्त मेजबानी में होगी। वर्ल्ड कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका के अलावा जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में होगी। भारत की मेजबानी में 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। अब अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 2027 में कुल 14 टीमें उतरेंगी। सभी टीमों के बीच कुल 54 मैच खेले जाएंगे। रॉबिन फॉर्मेट के तहत सभी 14 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा।
Bumrah for washi and that’s world cup 2027 squad.
Playing xi will be a headache for india.
Rohit, Gill, Kohli, Shreyas, KL, Axar, Hardik, Jadeja, Arshdeep, Bumrah, Varun. Playing xi
Rishabh, Harshit, Kuldeep, Jaiswal.— Prashant Shanbhag (@iampshanbhag18) March 9, 2025
इनकी कप्तानी में उतर सकती है Team India
एक बार फिर टीम इंडिया (Team India)रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2027 का मुकाबला खेलती नज़र आ सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा सहित कई दिग्गजों के संन्यास को लेकर चर्चा शुरू हुई थी। लेकिन रोहित ने अपने संन्यास पर उठ रहे तमाम सवालों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अभी इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं। ऐसे में जब रोहित की कप्तनी में टीम इंडिया (Team India)ने चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला जीता है तो ऐसी संभावना है कि सेलेक्टर्स एक बार फिर उन्हें देश को गौरवान्वित करने का मौका दे। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India)ने टी20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक भी पहुंची थी।
ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग-15
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद शमी