भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी और अपनी कप्तानी में टी20आई वर्ल्डकप जैसे खिताब को जिताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती टी20आई क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। इन्होंने कप्तानी के साथ ही साथ बतौर बल्लेबाज भी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह मानते हैं कि, ये टी20आई के ऑल टाइम बेस्ट बल्लेबाज हैं और कोई भी बल्लेबाज इनके करीब नहीं आ सकता है। रोहित जब फुल फॉर्म में बल्लेबाजी करते हैं तो कोई भी बल्लेबाज आपको बॉलिंग करना पसंद नहीं करता है।
जैसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है ठीक उसी प्रकार से विराट कोहली को भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है और भारतीय क्रिकेट के लिए कोहली ने भी कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए भी भारतीय टीम के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। लेकिन अक्सर ही दोनों खिलाड़ियों के फैंस के बीच में इस बात की बहस छिड़ती है कि, आखिरकार दोनों खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है।
आज के इस लेख में हम आपको आकड़ों के मध्यम से बताएंगे कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) में से बेहतर बल्लेबाज कौन है? इन आकड़ों को देखकर आपको खुद अंदाजा लग जाएगा कि, इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों में से कौन सा बल्लेबाज बेहतर है।
Rohit Sharma vs Virat Kohli: घर में दोनों के आकड़े

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2007 में टी20आई क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से ये लगातार 17 सालों तक भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए थे और इस दौरान इन्होंने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। इनके घरेलू सरजमीं में प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने कई यादगार पारियाँ खेली हैं। भारतीय पिचों पर खेलते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 58 मैचों की 57 पारियों में 29.46 की औसत और 145.76 के स्ट्राइक रेट से 1532 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो टी20आई क्रिकेट में इन्होंने साल 2010 में अपना पदार्पण किया था। डेब्यू के बाद से ही विराट कोहली भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। इन्होंने घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए 46 मैचों की 45 पारियों में 50.87 की औसत और 148.63 की स्ट्राइक रेट से 1577 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Rohit Sharma vs Virat Kohli: विदेशी सरजमीं पर दोनों के आकड़े
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन सिर्फ घरेलू ही नहीं बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने देश से बाहर खेलते हुए 49 टी20आई मैचों की 45 पारियों में 28.62 की औसत और 135.18 के स्ट्राइक रेट से 1145 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 1 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह विराट कोहली (Virat Kohli) भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो कंडीशन के मोहताज नहीं है। इन्होंने देश से बाहर खेलते हुए भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 39 मैचों की 36 पारियों में 41.55 की औसत से 136.46 के स्ट्राइक रेट से 1205 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Rohit Sharma vs Virat Kohli: न्यूट्रल वेन्यू में कुछ इस प्रकार का है प्रदर्शन
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला न्यूट्रल वेन्यू में भी जमकर गरजता है और इन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से कई मर्तबा मैचों के नतीजे को बदला है। न्यूट्रल वेन्यू में इन्होंने कुल 52 मैचों की 49 पारियों में 38.85 की औसत और 140.63 की स्ट्राइक रेट से 1553 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 15 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही विराट कोहली (Virat Kohli) का भी बल्ला न्यूट्रल वेन्यू में जमकर गरजा है और इन्होंने अकेले ही भारतीय टीम को जीत दिलाई है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए न्यूट्रल वेन्यू में 40 मैचों की 36 पारियों में 54.07 की औसत और 126.43 के स्ट्राइक रेट से 1406 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 1 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

*न्यूट्रल वेन्यू में एशिया कप समेत अन्य टूर्नामेंट के भी आकड़े शामिल किए गए हैं।
Rohit Sharma vs Virat Kohli: ओवर ऑल टी20आई के आकड़े
अगर भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ओवरऑल क्रिकेट करियर की बात करें तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 159 मैचों की 151 पारियों में 32.05 की औसत और 140.89 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने टी20आई क्रिकेट में 5 शतकीय और 32 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ये टी20आई क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इसके साथ ही इनके नाम सबसे अधिक शतक और सबसे अधिक छक्के दर्ज हैं।
वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के ओवरऑल क्रिकेट करियर की बात करें तो इनका करियर भी बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने दुनिया के हर के कोने में रनों के अंबार लगाए है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 125 टी20आई मैचों की 117 पारियों में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए एक शतकीय और 38 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Rohit Sharma vs Virat Kohli: निष्कर्ष
अगर यह पता करें कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) में से सर्वश्रेष्ठ टी20आई बल्लेबाज कौन है तो इसके कई पहलू सामने आएंगे। औसत के मामले में देखा जाए तो विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा से आगे हैं। वहीं स्ट्राइक रेट और रनों के मामले में रोहित शर्मा आगे चल रहे हैं। हमारी राय देखें तो हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विराट कोहली से टी20आई क्रिकेट में बेहतरीन हैं। इसके पीछे का तर्क यह है कि, रोहित एक सलामी बल्लेबाज हैं और ये पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आने वाले बल्लेबाजों के लिए प्लेटफ़ॉर्म सेट कर देते हैं।
FAQs
रोहित शर्मा ने टी20आई क्रिकेट में कितने मैच खेले हैं?
विराट कोहली ने टी20आई क्रिकेट में कितने शतक लगाए हैं?
इसे भी पढ़ें – ICC Women World Cup 2025: Full Schedule, Teams, Date, Time ,Venues | विमेंस वर्ल्ड कप शेड्यूल, टीम, डेट, टाइम, वेन्यु