टीम इंडिया (Team India) इस वक़्त कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टी20 वर्ल्डकप खेलेने के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है। यह टूर्नामेंट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगर इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को हार मिलती है तो फिर बीसीसीआई की मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बारे में विचार कर सकती है।
इसी वजह से पिछले कुछ समय से यह खबर आ रही थी कि, मैनेजमेंट अब राहुल द्रविड (Rahul Dravid) की जगह पर टीम इंडिया का कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नियुक्त कर सकती है। इस खबर को सुनने के बाद भारतीय समर्थकों को एक तगड़ा झटका लगा है।
Rohit Sharma ने इस दिग्गज को दिया था ऑफर

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, मैनेजमेंट अब जल्द से जल्द भारतीय टीम का कोच किसी नए दिग्गज को बना सकती है। इसी खबर की वजह से ही कहा जा रहा था कि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से उनके कार्यकाल को बढ़ाने के लिए कहा था। लेकिन राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा के इस प्रस्ताव को शिरे ने खारिज कर दिया है और वो अब ज्यादा समय तक भारतीय टीम कोच नहीं रहेंगे।
1 जुलाई से शुरू होगा नए कोच का कार्यकाल
मीडिया की खबरों की माने तो टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 30 जून 2024 तक ही है, इसके बाद नए कोच का कार्यकाल शुरू हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ दिनों से कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के पास टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया है। कुछ समय पहले तक यह भी खबर वायरल हो रही थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को टीम इंडिया के कोच पद के लिए अप्रोच कर रही है।
गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के नए कोच
जब से यह खबर आई थी कि, अब राहुल द्रविड भारतीय टीम के कोच नहीं होंगे, तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट अब गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच नियुक्त कर सकती है। गौतम गंभीर ने कई आईपीएल टीमों के साथ बतौर मेंटर काम किया है और इनकी मेंटरशिप में हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 की चैंपियन बनी है।
इसे भी पढ़ें – भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका, मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर