Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में बारबाडोस के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुक़ाबला खेला जा रहा है. फाइनल मुक़ाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.

पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले ही ओवर में 15 रन हासिल कर लिए थे लेकिन उसके बाद पारी के दूसरे ओवर में ही केशव महाराज की गेंद पर दो चौके जड़ने के बाद रोहित शर्मा 9 के स्कोर पर पवैलियन लौटते हुए दिखाई दिए.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर इस तरह की प्रतिक्रियाएँ आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टी20 फॉर्मेट में यह आखिरी मुक़ाबला हो सकता है. जिस वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तथाकथित फेयरवल मैच में क्रिकेट सामर्थक और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली समेत उनकी पत्नी रितिका ने नम आँखों के साथ उनका धन्यवाद कहा.

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर पसरा मातम

Rohit Sharma

टीम इंडिया की पारी के दूसरे ओवर में जब केशव महाराज की गेंद पर स्वीप करते हुए रोहित शर्मा 9 रन के स्कोर पर कैच आउट हुए तो उसके बाद मैदान पर मौजूद हर एक भारतीय क्रिकेट समर्थक समेत नम आँखों से रोहित शर्मा को विदा करते हुए नज़र आए. अगर आप भी रोहित शर्मा के तथाकथित फेयरवल मैच की फील्ड से बाहर जाने वाली वीडियो देखना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

9 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन लौटे रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक बल्लेबाज़ के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का संस्करण काफी शानदार जा रहा था. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अब तक टीम इंडिया के लिए 3 अर्धशतकीय पारी खेल चूके थे लेकिन फाइनल मुक़ाबले में जब टीम इंडिया को उनके रनों की सबसे ज्यादा जरूरत थी. उस मुक़ाबले में रोहित शर्मा मात्र 9 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की उम्र अब 37 वर्ष हो गई है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के लिए अब टीम इंडिया के लिए साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना आसान नहीं होगा. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.

यह भी पढ़े: हार्दिक-रोहित में हुई सुलह, पांड्या ने हिटमैन को वापस मुंबई इंडियंस की कप्तानी देने का किया फैसला