Rohit Sharma

Rohit Sharma: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता का बीते दिन फैसला हो गया। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खिताब पर कब्जा कर लिया। इस टीम ने बड़ी ही बहादुरी के साथ गजब के धैर्य का परिचय देते हुए साउथ अफ्रीका को पटखनी दे दी।

हालांकि मुकाबले के बाद हिटमैन ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर दिया। आप जानकर चौंक पड़ेंगे कि रोहित ने यह फैसला अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि मजबूरी में आकर लिया। उन्होंने खुद मैच के बाद एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma ने किया सनसनीखेज खुलासा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अपने फैंस को करारा झटका दिया। दरअसल इस 37 वर्षीय क्रिकेटर ने सीमित ओवरों के क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। मैच के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रोहित ने बताया कि वह संन्यास नहीं लेना चाहते थे। हिटमैन के बयान के मुताबिक उन्होंने किसी तरह के दबाव में आकर ये कदम उठा लिया।

“जब भी मुझे अंदर महसूस होता है कि क्या सही है तो मैं वही करने की कोशिश करता हूं, यही मेरा स्वभाव रहा है जब मैंने टीम की कप्तानी भी की थी। मैं जो अंदर महसूस करता हूं वही करना चाहता हूं। मैं अतीत और भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं। मैंने नहीं सोचा था कि मैं टी20 से संन्यास लूंगा लेकिन ऐसी स्थिति आई और मुझे लगा कि यह मेरे लिए कप जीतने और अलविदा कहने से बेहतर कुछ नहीं है।”

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

इस बड़ी वजह के चलते उठाया ये फैसला

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा के अचानक संन्यास लेने की वजह से सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है। उनके बयान से ऐसा लगा कि उन्होंने मजबूरी में ये किया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अगले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बीसीसीआई के सामने यह शर्त रखी थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों टी20 क्रिकेट से खुद को अलग कर लें।

 

यह भी पढ़ें: बहुत बड़ा सेलफिश निकला ये खिलाड़ी, रोहित-कोहली के संन्यास के बावजूद टीम इंडिया छोड़ने को तैयार नहीं, जलील होकर जाना चाहता बाहर