Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, जिस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को भली-भांति निभाते हुए टीम को सीरीज जीता दी है। मगर इसके बावजूद यह सीरीज उनकी आखिरी टी20 सीरीज होने जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और अब किस दिग्गज को टीम की कमान सौंपी जाएगी।
Rohit Sharma का एक बार फिर कटेगा टीम से पत्ता!
दरअसल, हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपना अंतिम मुकाबला खेला था, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और उस पूरे टूर्नामेंट उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। जिस वजह से उन्हें टी20 टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। साथ ही वह टी20 टीम में जगह भी नहीं बना पा रहे थे।
मगर अब मैनेजमेन्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को ध्यान में रखते हुए उन्हें वापसी का मौका दिया था, जिस मौके पर वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं, जिसके चलते उनकी कप्तानी जाना तय है।
इस वजह से कर दिए जाएंगे टीम से बाहर!
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने करीब 14 महीनों के बाद टी20 टीम में वापसी करते हुए अफगानी टीम के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले में एक भी रन नहीं बनाए हैं। पहले और दूसरे मैच में वह 0 के स्कोर पर आउट हो गए हैं। जिस वजह से उन्हें एक बार फिर टीम से बाहर किया जा सकता है। और ऐसा होने पर टीम इंडिया को आगमी टी20 वर्ल्ड कप में लीड करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर होगी।
Back to Back Duck for Rohit Sharma 🤣🤣🤣#INDvAFG pic.twitter.com/5zrIVUjwJG
— Nikhil Raj (@raj3_nikhil) January 14, 2024
हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी टीम को लीड करने की जिम्मेदारी!
एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरी मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उनका हमेशा के लिए टी20 टीम से बाहर जाना तय है। जिस वजह से उनके बाद टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी जाएगी। जो हिटमैन के टी20 टीम से बाहर जाने के बाद से ही लगातार टीम को लीड कर रहे हैं। और उनकी अगुवाई में टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है। भारत-अफगानिस्तान का अंतिम मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि रोहित किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।
यह भी पढ़ें : KS Bharat Biography: केएस भरत की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य