Rohit Sharma will be relieved from the post of captain after World Cup 2023, Rishabh Pant will become the captain of all three formats.

वर्ल्ड कप (World Cup) : टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अभी ही टीम ने अपना आठवां एशिया कप का खिताब जीता है। जल्द ही टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेना है। जिसके लिए टीम ने अपने वर्ल्ड कप स्क्वॉड का सलेक्शन कर दिया है।

वर्ल्ड कप 2023 में अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में 12 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाने में असफल रहते है तो ऐसे में इसका असर रोहित की कप्तानी पर भी आ सकता है। काफी मीडिया रिपोर्ट्स का यह मानना है कि अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप नही जीत पाती है तो रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

आईसीसी इवेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी रही है बेअसर

rohit sharma

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना पहला आईसीसी इवेंट पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल स्टेज पर जाकर खत्म हो गया। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने इंडिया को 10 विकेट से शर्मनाक हार दी। वही अगर उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करे तो वो भी कुछ खास नही था जिसके चलते अगर इस वर्ष भी टीम इंडिया का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा नही रहता है तो रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है।

ऋषभ पंत कर सकते है रोहित शर्मा को रिप्लेस

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने का मौका मिल सकता है। मौजूदा समय में ऋषभ पंत बैंगलोर में मौजूद नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहेब करते हुए नजर आ रहे है। मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत अगले वर्ष होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए कमबैक कर सकते है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी का पद छोड़ना पड़ता है तो सेलेक्टर ऋषभ पंत के नाम पर भी विचार कर सकते है।

आईपीएल क्रिकेट में है ऋषभ पंत के पास कप्तानी का अनुभव

आईपीएल क्रिकेट में ऋषभ पंत के पास कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है। पंत ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक 30 मुकाबलों में कप्तानी की है। जिसमें से पंत ने 17 मुकाबले जीते है और 13 मुकाबलों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा है। वही पिछले वर्ष जून में हुए साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम का कप्तान का भी नियुक्त किया गया था।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: VIDEO: काउंटी में पकड़ा गया 146 साल के क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, कभी नहीं लपका गया था ऐसा नायाब कैच