Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लिया था और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है।

इस पूरे ही वर्ल्डकप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने प्रदर्शन से सभी का खूब मनोरंजन किया है, लेकिन वो बतौर कप्तान ट्रॉफी जीतने में असफल हो गए। रोहित शर्मा की इसी असफलता को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि, वो अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे और उनकी जगह पर नए खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा और उन्हें उन्हे सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया को आगामी समय में चैंपियन ट्रॉफी जैसे बड़े आईसीसी वनडे इवेंट का हिस्सा बनना है और इसी को ध्यान में रखते हुए ही कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह नए खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप सकती है। इसके साथ ही रोहित शर्मा को बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है।

हार्दिक पंड्या हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

साल 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) में भाग लेना है और ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि, इस चैंपियन ट्रॉफी में बीसीसीआई की मैनेजमेंट टीम इंडिया की कमान टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंप सकती है।

हार्दिक पंड्या पिछले एक साल से टी 20 टीम को लीड कर रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी अपनी टीम को लगातार 2 मर्तबा फाइनल में पहुंचाया है। बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या ने सभी को खूब प्रभावुत किया है और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।

कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का समीकरण

अगर बात करें चैंपियन ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के समीकरण की तो टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है और इसके साथ ही श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को बतौर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है, वहीं दुसरी तरफ मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को बतौर तेज गेंदबाज मौका दिया ज सकता है।

चैंपियन ट्रॉफी 2025 में संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

इसे भी पढ़ें – इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप फाइनल में खेल लिया अपना अंतिम वनडे मैच, अब कभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...