कप्तान रोहित, लेकिन बदला उपकप्तान, तो धोनी के भतीजे का डेब्यू, 7,371 KM दूर 5 टेस्ट खेलने जा रही टीम इंडिया, देखें 18 सदस्यीय दल 1

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में मिली शानदार जीत के बाद भारत (Team India) को इस साल जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां टीम इंडिया (Team India)को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India)में कई बदलाव देखने को मिल सकता है। लेकिन एक चीज नहीं बदलेगा वो है टीम इंडिया का कप्तान।

टेस्ट और वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India)की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते दिखेंगे। रोहित की कप्तानी में भारत (Team India)ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है। ऐसे में बीसीसीआई उनपर भरोसा जताते हुए आगे भी उन्हें मौका देगी। हालांकि टीम (Team India)के उपकप्तान की जिम्मेदारी किसी और को दी जा सकती है।

जसप्रीत बुमराह की जगह उपकप्तान होगा ये युवा खिलाड़ी

कप्तान रोहित, लेकिन बदला उपकप्तान, तो धोनी के भतीजे का डेब्यू, 7,371 KM दूर 5 टेस्ट खेलने जा रही टीम इंडिया, देखें 18 सदस्यीय दल 2

जून में भारत (Team India)को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज पर रोहित शर्मा ही टीम इंडिया (Team India)की कमान संभालते दिखेंगे। हालांकि उनके डिप्टी में बदलाव किया जा सकता है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया(Team India) के उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन चोटिल होने की वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली सीरीज मिस कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की जगह यशस्वी जायसवाल को रोहित का डिप्टी बनाया जा सकता है। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन देखते हुए गंभीर आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India)के उपकप्तान के तौरान पर जायसवाल के नाम का सुझाव दिया था।

धोनी के भतीजे का हो सकता है डेब्यू

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया(Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के भतीजे रियान पराग का टेस्ट डेब्यू भी हो सकता है। रियान पराग का टेस्ट डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है। रियान पराग एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो मुख्य रूप से टी20 क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत के लिए डेब्यू किया। रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2024 में रियान पराग ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं रियान पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-2024 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। रियान पराग ने 2016-17 की इंटर स्टेट ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में असम के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया।

IND VS ENG: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग 18

रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई

Also read: सुंदर-चक्रवर्ती की छुट्टी, सिराज-भुवनेश्वर की वापसी, वर्ल्ड कप खेलने के लिए अफ्रीका रवाना होगी ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया!