भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब ये सिर्फ ओडीआई क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं। रोहित शर्मा ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं और इन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को चैपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को जिताया है।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ओडीआई क्रिकेट की कप्तानी से भी हटाया जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के बारे में भी सोच लिया गया है और अब जल्द से जल्द रोहित के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा।
Rohit Sharma को कप्तानी से हटाएगी बीसीसीआई

भारतीय ओडीआई क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें ओडीआई क्रिकेट से जल्द से जल्द कप्तानी से हटाया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रही है जो आगामी ओडीआई वर्ल्डकप तक भारतीय टीम की कप्तानी कर सके और भारतीय टीम के लिए टूर्नामेंट जीत सके। रोहित शर्मा को बढ़ती हुई उम्र की वजह मैनेजमेंट के द्वारा कप्तानी से हटाया जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही हैरान नजर आए हैं।
ये दिग्गज हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान
अगर बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ओडीआई क्रिकेट की कप्तानी से हटाया जाता है तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा एक युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जाएगा।
श्रेयस अय्यर ओडीआई क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसके साथ ही इन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी खेलते हुए बेहतरीन खेल दिखाया। घरेलू क्रिकेट में इन्होंने कप्तानी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया इनकी कप्तानी में टीम ने कई खिताब जीते हैं। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए ही इन्हें ओडीआई क्रिकेट की कप्तानी सौंपेगी।
इस प्रकार के हैं रोहित शर्मा के कप्तानी में रिकॉर्ड
अगर बात करें भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ओडीआई क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में कुल 56 मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और इस दौरान इन्होंने 42 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है तो वहीं 12 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मुकाबला टाई तो वहीं एक मुकाबला बेनतिजा घोषित हुआ है।
अगर बतौर बल्लेबाज इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने अपने कप्तानी करियर में खेले गए 65 मुकाबलों की 55 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 52.20 की औसत और 111.97 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2506 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,4,4,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे चेतेश्वर पुजारा ने मचाया कोहराम, 2 दिन बल्लेबाजी कर जड़ डाले 352 रन