विराट कोहली (Virat Kohli): भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। कोहली निजी कारण के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन आपको बता दें कि, विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट फॉर्मेट में कई बड़े रिकार्ड्स बनाए।
जिसे टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तोड़ पाना बहुत मुश्किल है। आज हम आपको विराट कोहली के 3 ऐसे रिकार्ड्स के बारे में बताएंगे। जिसे रोहित शर्मा शायद ही तोड़ पाएंगे।
Virat Kohli की कप्तानी के ये 3 रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे रोहित शर्मा!
1. Virat Kohli की कप्तानी में मिली सबसे ज्यादा जीत
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान हैं। कोहली ने साल 2014 से 2022 तक टीम इंडिया की कप्तानी किए हैं। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट में 68 मैच खेली है। जिसमें टीम को 40 मैचों में जीत मिली है और केवल 17 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
कोहली टीम इंडिया के पहले कप्तान हैं जिसने 40 टेस्ट मैचों में जीत हासिल किए हैं। इस लिए ऐसा कहना गलत नहीं है कि, रोहित शर्मा इस रिकार्ड्स को तोड़ पाएंगे। रोहित शर्मा अबतक अभी 8 मैचों में जीत हासिल कर पाए हैं।
2. ऑस्ट्रेलिया में कोहली की कप्तानी में जीती थी सीरीज
बता दें कि, टेस्ट में विराट कोहली भारत के पहले कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया है। साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचा था और पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी। जबकि यह काम रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का कर पाना काफी मुश्किल माना जा रहा है। क्योंकि, विदेशी पिचों पर अबतक रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।
3. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
बता दें कि, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान विराट कोहली ने 113 पारियों में 5854 रन बनाए हैं। कोहली बतौर टेस्ट कप्तान टीम इंडिया की तरफ से 113 पारियों में 20 शतक और 35 अर्धशतक लगा चुकें हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना रोहित शर्मा के लिए काफी मुश्किल है। जिसके चलते यह रिकार्ड्स अभी कोहली के नाम ही रहने वाला है। कोहली जबतक टीम इंडिया के कप्तान रहे उन्होंने टेस्ट में 54.80 की औसत से रन बनाए।