Rohit
Rohit

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): 17 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला गया था और इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह से परास्त किया है। एशिया कप में टीम इंडिया की कमान अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर थी और रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का इतना शानदार प्रदर्शन होने के बावजूद बीसीसीआई की मैनेजमेंट अब उन्हे टीम इंडिया से बाहर कर सकती है और जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के समर्थकों ने इस खबर को सुना है वो सभी बहुत ही मायूस हो गए हैं। ऐसा सुनने में आ रहा है कि अब टीम इंडिया में उनकी जगह एक 29 साल का खिलाड़ी टीम का कप्तान बनेगा।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

महज कुछ ही दिनों के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली यह वनडे सीरीज कई मायनों में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इस सीरीज के ठीक बाद टीम इंडिया को वनडे वर्ल्डकप में भाग लेना है।

अब ऐसे में मैनेजमेंट यह बिल्कुल नहीं चाहेगा कि, उनकी टीम के सीनियर खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट से पहले थकान महसूस करें, इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनके साथ कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकती है।

हार्दिक पांड्या होंगे टीम के नए कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में बीसीसीआई की मैनेजमेंट जिस टीम का ऐलान करेगी उसका कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नियुक्त किया जा सकता है। वहीं युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gayakwad) को टीम इंडिया का उपकप्तान घोषित किया जा सकता है।

इसके अलावा टीम के अंदर अन्य युवा खिलाड़ियों को भी मौके दिए जा सकते हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों को हमेशा के लिए टीम से बाहर भी किया जा सकता है। बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस टीम का ऐलान करेगी उसके अंदर यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

इसे भी पढ़ें – BGMI: बैटल का बैटल रॉयल गेम यूजर्स को अनेक मैप्स प्रदान करता है…जानें तीन धांसू जगहों के ऑप्शन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...