Team India playing 11 for world cup 2023 final

Rohit Sharma: हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में भारतीय टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और वह इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम की दुरी पर हैं, जिस वजह से उन्होंने फाइनल मुकाबले से पहले ही अपनी प्लेइंग 11 फिक्स कर ली है। जिसमें उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों को जगह दी है।

जिनके ऊपर अब टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप जीताने का दारोमदार होने वाला है। तो आइए जानते हैं कि आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी है।

Rohit Sharma ने शुरू कर दी फाइनल की तैयारी!

Rohit Sharma

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर है और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को काफी सही तरीके से निभाया है। उनकी अगवाई में टीम इंडिया ने बिना कोई भी मुकाबला गवाएं फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उसकी भिड़ंत 5 बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया से होगी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मगर उससे पहले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग 11 का चयन कर लिया है, जिस प्लेइंग 11 में उन्होंने कई होनहार खिलाड़ियों को मौका दिया है।

फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 हो गई कंफर्म!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेन्ट ने फाइनल मुकाबले से पहले ही प्लेइंग 11 का चयन कर लिया है, जिस प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव नहीं किया गया है। जी, हां रिपोर्ट्स के अनुसार मैनेजमेन्ट का मानना है कि हम जिस प्लेइंग 11 के साथ जीतते आ रहे हैं। हम फाइनल में भी उसी प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे।

फाइनल के लिए प्लेइंग 11 में नहीं होगा कोई बदलाव!

रिपोर्ट के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेन्ट ने फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव करने से साफ इंकार कर दिया है। इसके अलावा कुछ समय पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मैनेजमेन्ट और कप्तान ने प्लेइंग 11 को लेकर बात करते हुए कहा था की अब शायद ही आगे कोई बदलाव होगा।

यही कारण है कि एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। मगर आधिकारिक तौर पर अभी भी इस बारे में अपडेट आना बाकि है। ऐसे में किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, सुर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप फ़ाइनल से पहले चमकी प्रसिद्ध कृष्णा की किस्मत, इस वजह से बुमराह को करेंगे रिप्लेस