Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तान के खिलाफ चोट के चलते नहीं खेल पायेंगे रोहित शर्मा! भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। उन्होंने बीते दिन आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले लीग मैच को 8 विकेटों से जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच के दौरान शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने अपने से कमजोर टीम को बड़े अंतर से पराजित कर दिया। हालांकि बल्लेबाजी करते हुए रोहित बुरी तरह चोटिल हो गए। उनके कंधे में चोट आई थी। इसके बाद अब उनके पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया। आइए जानते हैं अगर हिटमैन नहीं खेला तो भारत का कप्तान और उपकप्तान कौन होंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में बीते 5 जून को भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी थी। टीम इंडिया ने भले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया, लेकिन इस मैच के दौरान उन्हें भारी नुकसान पहुंचा। दरअसल टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी करते हुए खुद को इंजर्ड कर बैठे।

नसाउ की पिच पर आयरिश गेंदबाजों को मिलने वाली असमतल उछाल के चलते भारत का यह बैटर चोटिल हो गया। दर्द इतना अधिक था, कि रोहित को मैदान छोड़ना पड़ा। पोस्ट मैच शो में भी वह तकलीफ में दिखे और उन्होंने बताया कि फिलहाल वह रिकवर कर रहे हैं। उनकी चोट पर टीम मैनेजमेंट ने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

ये खिलाड़ी होगा भारत का कप्तान व उपकप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर होते हैं, तो यह भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा नुकसान होगा। गौरतलब है कि उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 37 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन ठोके। हालांकि वह इंजरी के बाद रिटार्यड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। बता दें कि अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलते हैं, तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की अगुवाई कर सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उपकप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी पर होंगी निगाहें

पिछली बार भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का सामना साल 2022 टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था। उसमें भारत ने 4 विकेट से बाजी मारी थी। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले में 82 रनों की एक शानदार पारी खेली थी। 9 जून को जब दुबारा इन दोनों टीमों की भिड़ंत होगी, तो एक बार फिर सबकी निगाहें कोहली के ऊपर रहने वाली हैं।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल! अब ये 15 भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!