Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कहीं नहीं जायेंगे रोहित शर्मा, नीता अंबानी हार्दिक पांड्या की जगह मुंबई इंडियंस का दुबारा कप्तान बनाने को हुई तैयार

Rohit Sharma

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 से पूर्व फैंस को काफी सारे बदलाव देखने को मिलने वाला है। अगले सीजन से पूर्व मेगा ऑक्शन का भी आयोजन होना है। इसके अलावा कई सारी फ्रेंचाइजी में उथल-पुथल मचने वाली है। कई सारे क्रिकेटर अपनी पुरानी टीमों का साथ छोड़ने वाले हैं।

मुंबई इंडियंस की अगर बात करें तो पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम भी अपने खेमे में परिवर्तन करती हुई नजर आएगी। सूत्रों की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक बार फिर टीम की कप्तानी मिलने वाली है। वहीं हार्दिक पांड्या से ये जिम्मेदारी छिनने वाली है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Rohit Sharma फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान

Rohit Sharma

आईपीएल 2024 से पूर्व मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मालकिन नीता अंबानी ने बड़ा कदम उठाया था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच खिताब जिताए, उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। इसपर सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर बवाल किया था। इसके अलावा कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी।

उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जो गुजरात टाइटंस से ट्रेड होकर आए थे, उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई। हालांकि अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि हिटमैन दुबारा टीम की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। हाल ही में हिटमैन ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्व कप जिताया। हार्दिक अब प्लेयर के तौर पर टीम में रहेंगे। बता दें कि वह 2021 तक इसी भूमिका में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए थे।

हार्दिक पांड्या से छिनी भारतीय टीम की कमान

हाल ही में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से भारतीय टीम की कप्तानी छिन गई। दरअसल ये स्टार ऑलराउंडर अपनी फिटनेस संबंधित समस्याओं से परेशान रहते हैं। इसलिए उनके स्थान पर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में टी20 टीम की कमान सौंप दी गई।

हालांकि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पिछले कुछ सालों से कई मौकों पर भारत की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के उपकप्तान थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टी20 का परमानेंट कप्तान न बनाकर चौंकाने वाला निर्णय लिया।

 

यह भी पढ़ें: आखिरकार गौतम गंभीर ने चलाई अपनी मनमानी, नेहरा-जहीर जैसे दिग्गजों को नजरंदाज कर इन 4 दिग्गजों को सपोर्ट स्टाफ का बनाया हिस्सा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!