Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज और टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज क्रिकेट जगत में उनका नाम काफी इज्जत के साथ लिया जाता है। क्रिकेट इतिहास के वह पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में एक दो नहीं बल्कि पूरे तीन दोहरे शतक जड़े हैं।

क्या आप जानते हैं कि रोहित (Rohit Sharma) के नाम एक तिहरा शतक भी है? हालांकि ये उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बल्कि अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में ठोका था। आज इस आर्टिकल में हम उसी ऐतिहासिक पारी के बारे में बात करने वाले हैं। आइए विस्तार से रोहित शर्मा के उस कारनामे का पूरा विश्लेषण कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

जब Rohit Sharma ने ठोका तिहरा शतक

Rohit Sharma

दरअसल ये वाकया 2009 का है। रणजी ट्रॉफी के लीग मैच खेले जा रहे थे। इसके तहत मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और फिर फैंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का शो देखने को मिला। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेहतरीन बैटिंग का नमूना पेश किया जिसमें धैर्य के साथ आक्रामकता का भी अच्छा मिश्रण था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 322 गेंदों का सामना करके 309 रन ठोक दिए। रोहित की इस पारी में 38 चौके व 4 छक्के शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने 95.96 के शानदार स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की थी। रोहित शर्मा ने अपनी इस इनिंग के लिए 458 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। मुंबई इस पारी की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी।

कुछ ऐसा रहा इस मुकाबले का लेखा-जोखा

Rohit Sharma 309 Scorecard

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी की बदौलत मुंबई ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 648 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। मुंबई की ओर से सुशांत मराठे ने भी 144 रनों का योगदान दिया।  इसके जवाब में गुजरात ने पहली पारी में 502 रन बनाए। पार्थिव पटेल ने 149 और भाविक ठाकर ने 122 रन ठोके।

दूसरी पारी में मुंबई ने जब दो विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए थे, तब अंपायरों ने इस मैच को ड्रॉ करार दिया। भले ही इस मैच का परिणाम न आया हो, मगर यह मुकाबला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तिहरा शतक की बदौलत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 5 बल्लेबाज, 7 ऑलराउंडर और 3 गेंदबाजों को मौका