Rohit Sharma

Rohit Sharma:  टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया के ऐलान हो चुका है। टीम के ऐलान के बाद प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता ने अजीत अगरकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान जब एक पत्रकार ने कप्तान रोहित से सवाल पूछा कि टीम में एक भी ऑफ स्पिनर नहीं है, क्या यह चिंता की बात नहीं है। इस पर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए बताया कि टीम में एक नया ऑफ स्पिनर शामिल किया गया है।

Rohit Sharma ने खुद को बताया ऑफ स्पिनर

Rohit Sharma spin bowling
Rohit Sharma spin bowling

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के 24 घंटे बाद, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम के चयन को लेकर पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे, इस दौरान एक पत्रकार ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सवाल किया टीम में स्पिन विकल्पों को लेकर कमी है और टीम में कोई भी ऑफ स्पिनर नहीं है। इस पर रोहित ने खुद की ओर इशारा करते हुए कहा कि वें ऑफ स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।

Advertisment
Advertisment

बतौर स्पिनर रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा के हाव-भाव ने कॉन्फ्रेंस रूम को हंसी से गूंजने पर मजबूर कर दिया क्योंकि भारतीय कप्तान की अनोखी हरकतों ने एक बार फिर प्रशंसकों का दिल जीत लिया। बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने से पहले रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर ऑफ स्पिनर (Off Spinner) की थी। हालांकि, उनके कोच ने उनकी बल्लेबाजी देखकर उन्हें बल्लेबाज बनने के लिए प्रेरित किया।

IPL में रोहित शर्मा के नाम हैट्रिक

इसके बाद भी रोहित पार्ट टाइम गेंदबाजी किया करते थे। रोहित के नाम आईपीएल (IPL) में हैट्रिक विकेट दर्ज है। प्रथम श्रेणी में रोहित शर्मा के नाम 24 विकेट, लिस्ट में 31 विकेट और टी20 में 29 विकेट दर्ज हैं। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम कुल 12 विकेट दर्ज हैं। हालांकि, बाद में उनकी अंगुली में चोट लगने के बाद उन्होंने गेंदबाजी कम कर दी  है। रोहित शर्मा की आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल के प्लेऑफ बाहर हो चुकी है। ऐसे में उनका ध्यान अब विश्व कप पर है।

यह भी पढ़ें: ‘मैं IPL के बाद सारे राज खोलूँगा…’ हार्दिक पांड्या ने बताई अंदर की बात, पहली बार टीम में हो रहे अन्याय पर तोड़ी चुप्पी