Posted inक्रिकेट

VIDEO: रोहित शर्मा की इंजरी गंभीर, पूरे सीजन से बाहर होने का मंडराया खतरा

VIDEO: रोहित शर्मा की इंजरी गंभीर, पूरे सीजन से बाहर होने का मंडराया खतरा 1

आज आईपीएल 2025 में एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। 100 रन पर अब तक लखनऊ के दो विकेट गिर चुके हैं। ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स और हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) नहीं खेल रहे हैं। रोहित शर्मा आज के मुकाबले में प्लेइंग 11 से बाहर हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रोहित शर्मा का वीडियो

आईपीएल 2025 में आज के मुकाबले में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को चोट के चलते टीम से बाहर हैं। टॉस के समय कप्तान हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) ने बताया कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को घुटने में चोट लगी है। जिसके चलते वह यह मैच नहीं खेल पाएंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। उन्हें चलने में काफी दिक्कत हो रही है।

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने (Rohit Sharma)पिछले तीन मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में रोहित (Rohit Sharma)शून्य रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने(Rohit Sharma) मात्र 8 रन बनाए थे। इसके अलवा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 रन ही बना सके थे।

मुंबई इंडियंस का अब तक प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती दो मैच हारे हैं। टीम ने अपने पहले मैच में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी। मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ जीता था। रोहित शर्मा की हालिया फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय रही है। मुंबई प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। ऐसे में रोहित की चोट टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 से बाहर, लखनऊ में इस गुमनाम ऑलराउंडर को मिला डेब्यू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!