rohit sharma interview ind vs sl world cup 2023

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): वर्ल्ड कप का 33वां मैच आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रनों से मात देकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आज के इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले के बाद से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच को लेकर बातचीत की है और आगे आपको इस लेख में हम उसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

हमारा पहला लक्ष्य था सेमीफाइनल क्वालीफाई करना- रोहित शर्मा

Rohit Sharma's statement after victory against Sri Lanka in World Cup 2023

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा,

“यह जानकर बहुत खुशी हुई कि अब हम आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल के लिए योग्य हो गए हैं. जब हमने चेन्नई में शुरुआत की तो टीम की ओर से अच्छा प्रयास किया गया. हमारा सबसे पहला लक्ष्य था क्वालिफाई करना और फिर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचना. जिस तरह से हमने इन 7 खेलों को देखा, वह काफी क्लिनिकल था. हर किसी ने प्रयास किया और बहुत से लोगों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है.”

रोहित शर्मा ने आगे कहा,

“बोर्ड पर रन लगाना एक अच्छी चुनौती थी और जब आप इतने सारे रन बनाना चाहते हैं तो आपके पास इसी तरह का टेम्पलेट होना चाहिए. किसी भी पिच पर 350 एक बहुत अच्छा स्कोर है और हमें उस स्कोर तक ले जाने के लिए बल्लेबाजी इकाई को बहुत सारा श्रेय जाता है और गेंदबाजों ने भी स्पष्ट रूप से काम किया है.”

श्रेयस अय्यर को लेकर कही बड़ी बात

रोहित शर्मा ने आगे बाते करते हुए कहा,

“श्रेयस एक बहुत मजबूत खिलाड़ी है. आज, जैसा कि हमने देखा, वह वहां गया और वही किया जिसके लिए वह जाना जाता है और यही हम उससे उम्मीद करते हैं. उसने आज दिखाया कि वह उस चुनौती को लेने के लिए तैयार है जो उसके सामने है.”

रोहित ने आगे कहा,

“ सिराज हमारे लिए एक और गुणवत्ता वाला गेंदबाज है. जब वह नई गेंद से गेंदबाजी कर रहा होता है तो उसके पास काफी कौशल होता है और सूर्या ने भी हमें पिछले गेम के अंत में कुछ महत्वपूर्ण रन दिलाए. वर्ल्ड कप के 7वें मुकाबले में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करना, हमारे सीमर्स की गुणवत्ता को दर्शाता है. कुल मिलाकर आज का मुकाबला देखना सुखद था और मुझे उम्मीद है कि वे इसे इसी तरह से जारी रखेंगे”

वहीं रिव्यू को लेकर बाते करते हुए रोहित शर्मा ने कहा,

“मैंने यह निर्णय गेंदबाज और विकेटकीपर के उपर पर छोड़ दिया है. आज हमने 2 रिव्यू लिए जिसमें एक का परिणाम सही निकला तो एक गलत निकला.”

विराट कोहली को लेकर नहीं दिया कोई बयान

आज के मुकाबले में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 94 गेंदों में 88 रन की अहम पारी खेली. जिसके बाद से फैंस को लग रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा उनको लेकर भी किसी तरह का बयान देंगे लेकिन रोहित शर्मा ने आज मैच के बाद कोहली को लेकर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है. जिससे कोहली के फैंस सोशल मीडिया पर निराश लग रहे है.

यह भी पढ़ें-‘इससे घटिया क्या होगा…’, भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद फूटा कुसल मेंडिस का गुस्सा, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki