Rohit Sharma: भारत में क्रिकेट को खुब पसंद किया जाता है. इन दिनों देश में घरेलू फार्मेट का सबसे पॉपुलर टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है.
इतना ही नहीं कई युवा खिलाड़ी भी इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिप्लेसमेंट भी रणजी ट्रॉफी 2024 खेल रहा है और उस खिलाड़ी ने 96 रन की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया के चयनकर्ता के होश उड़ा दिए हैं.
Ruturaj Gaikwad ने खेली 96 रन की पारी
इन दिनों जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है वो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मौका नहीं दिया था और अब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने रणजी ट्रॉफी में 96 रन की पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया है.
रणजी ट्रॉफी में इस समय सर्विसेज बनाम महाराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मुकाबले में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सर्विसेज के खिलाफ 161 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली है.
Rohit Sharma के रिप्लेसमेंट के तौर पर किया जा रहा है तैयार
ऋतुराज गायकवाड़ एक टैलेंटेड खिलाड़ी माने जाते हैं और उन्होंने बहुत कम समय में अपने शानदार खेल प्रदर्शन से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिप्लेसमेंट के तौर पर तैयार कर रही है.
फैंस का भी मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) रोहित शर्मा के एक अच्छे रिप्लेसमेंट हो सकते हैं और भविष्य में टीम इंडिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ले सकते हैं. हालांकि, अब देखना होगा कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भविष्य में टीम इंडिया के रिप्लेसमेंट साबित होते हैं या नहीं.
कुछ ऐसा रहा पूरे मुकाबला का हाल
रणजी ट्रॉफी 2024 में सर्विसेज और महाराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर नज़र डाले तो इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 79 ओवर में 225 रन बनाए. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने महाराष्ट्र की तरफ से सबसे ज्यादा 96 रन, दिग्विजय पाटिल ने 42 रन और तरणजीत सिंह ढिल्लों ने 34 रन की पारी खेली.
वहीं सर्विसेज की तरफ से गेंदबाजी करने आए अर्जुन शर्मा ने 5 विकेट, वरुण चौधरी ने 4 विकेट और पुलकित नारंग ने विकेट हासिल किया था. वहीं ख़बर लिखे जाने तक सर्विसेज की टीम ने 23 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए थे. महाराष्ट्र की तरफ से गेंदबाजी कर रहे अर्शिन कुलकर्णी ने 1 खिलाड़ी को पवेलियन भेजने का काम कर दिया था.