Rohit Sharma's team is in trouble even after 6 consecutive wins, due to these 4 reasons India will definitely lose the World Cup

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत की मेजबानी में खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने अब तक छह मुकाबले खेले और सभी मैचों में शानदार जीत हासिल कर टीम सेमीफाइनल पहुंचने के बेहद करीब है और इस समय प्वाइंट टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है। लेकिन वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन नहीं बन सकती है। तो आईए जानते हैं वह चार बड़े कारण जो की टीम इंडिया के हार का कारण बन सकती है।

शुभमन गिल को चुना, लेकिन नहीं बन रहे हैं रन

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने एक बड़ा फैसला लिया और टीम से अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन को बाहर कर शुभमन गिल को वर्ल्ड कप के लिए चुना। लेकिन शुभमन गिल के बल्ले से अब तक रन निकले नहीं है। जो की टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। वर्ल्ड कप के पहले दो मुकाबले में शुभमन गिल डेंगू के चलते खेल नहीं पाए थे। लेकिन पिछले चार मैचों में गिल के बल्ले से मात्र एक मैच में अर्धशतक निकला है।

Advertisment
Advertisment

अय्यर का बल्ला भी खामोश

जबकि बात करें दूसरे कारण की तो वह है श्रेयस अय्यर का बल्ला। बता दें कि, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब तक इस वर्ल्ड कप में मात्र पाकिस्तान के खिलाफ एकअच्छी पारी खेल पाए थे और अर्धशतक जड़ा था। लेकिन इसके अलावा वह पांच मैचों में बिल्कुल ही फ्लॉप साबित हुए हैं। जिसके चलते टीम इंडिया की परेशानी बढ़ती जा रही है।

सिराज के गेंदबाजी की धार खत्म!

वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी शानदार फार्म में थे और उन्होंने एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट झटके थे। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में अब तक खेले गए 6 मैचों में मोहम्मद सिराज अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं और वह सभी मैच में काफी महंगे साबित हुए हैं। मोहम्मद सिराज ने अबतक वर्ल्ड कप में 6 मैचों में कुल 6 विकेट ही हासिल कर पाए हैं।

हार्दिक पांड्या की चोट

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह वर्ल्ड कप से बाहर चल रहे हैं। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही कि वह सेमीफाइनल मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे। हालांकि, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अगर हार्दिक पांड्या टीम में शामिल होते हैं तो क्या वह उसे लय में गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर पाएंगे। इस पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। वहीं, अगर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट नहीं है तो उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लेना चाहिए।

Also Read: POINTS TABLE: इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर, भारत ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, ये 5 टीम भी हुई बाहर

Advertisment
Advertisment