Rohit-Yashasvi pair will not open in the fifth test, these 2 players will now start India's innings.

IND vs ENG: भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का 5वां मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला खेला जाना है। बता दें कि, टीम इंडिया अभी इस सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है और सीरीज अपने नाम कर चुकी है।

जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय माना जा रहा है। जबकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि धर्मशाला टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) नहीं बल्कि भारतीय पारी की शुरुआत एक नई जोड़ी कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

इस नई जोड़ी के साथ उतर सकती है टीम

रोहित-यशस्वी की जोड़ी नहीं करेगी पांचवे टेस्ट में ओपनिंग, ये 2 खिलाड़ी करेंगे अब भारत के पारी की शुरुआत 1

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिकल को मौका मिल सकता है और उन्हें भी टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जिसके चलते अब टीम मैनजमेंट देवदत्त पडिकल और शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल से पारी की शुरुआत करा सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल अबतक 4 टेस्ट मैच में 655 रन बना चुकें हैं। जबकि देवदत्त पडिकल फर्स्ट क्लास में 31 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 44 की औसत और 6 शतक की बदौलत 2227 रन बनाए हैं। रणजी ट्रॉफी में पडिकल शानदार बल्लेबाजी करके आ रहे हैं। जिसके चलते उन्हें धर्मशाला टेस्ट में मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा खेल सकते हैं 4 नंबर पर

जबकि देवदत्त पडिकल को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका देने के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। देवदत्त पडिकल को टीम में खराब फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार की जगह मौका मिल सकता है। जो की इस सीरीज में अबतक 3 मैचों की 6 पारियों में महज 63 रन ही बना पाए हैं।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि, रोहित शर्मा टेस्ट में नंबर 4 पर 1 इनिंग में बल्लेबाजी कर चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 4 रन बनाए थे। जबकि रोहित शर्मा 6 नंबर पर शानदार बल्लेबाजी किए हैं और 54 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा इस सीरीज में अबतक 4 मैचों की 8 पारियों में 37 की औसत से 297 रन बनाए हैं। जबकि राजकोट टेस्ट में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था और 131 रनों की पारी खेली थी।

5वें टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम

रोहित शर्मा (C), जसप्रित बुमरा (VC), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), केएस भरत (WK), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

Also Read: रणजी खेलने वाले 5 नए खिलाड़ियों का डेब्यू, सूर्या बने कप्तान, जिम्बाव्बे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान