Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

VIDEO: पॉवेल ने लपका IPL 2024 का सबसे अद्भुत कैच, फाफ को किया साफ़, तो देखते रह गए विराट

Rovman Powell

Rovman Powell : आज (22 मई) को आईपीएल 2024 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR VS RCB) के बीच में प्लेऑफ़ स्टेज का एलिमिनेटर मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया.

शानदार गेंदबाज़ी के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस थोड़ी समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए लेकिन पारी के पांचवे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कप्तान फाफ ने एक शॉट खेला जिसपर रियेक्ट करते हुए लॉन्ग ऑन पर खड़े रोवमान पॉवेल (Rovman Powell) ने एक शानदार कैच पकड़ा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहला झटका प्रदान किया.

फाफ को आउट करने के लिए पॉवेल ने पकड़ा शानदार कैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पारी के पहले 4 ओवर में खूब शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन उनके बल्ले से आज तेजी से रन नहीं निकल रहे थे. जिसके बाद पारी के पांचवे ओवर में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की शॉट लेंथ गेंद पर रियेक्ट करते हुए फाफ ने पुल शॉट खेला लेकिन उस गेंद को कप्तान ठीक से टाइम नहीं कर पाए थे. जिसके चलते उस गेंद पर रोवमान पॉवेल (Rovman Powell) ने आगे की तरफ ड्राइव लगाते हुए एक शानदार कैच लपका.

फाफ ने खेली 17 रनों की पारी

Rovman Powell

कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए एलिमिनेटर मुक़ाबले में 14 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली. फाफ ने इस दौरान 2 चौके और 1 छक्के लगाए थे लेकिन इस पारी में कप्तान फाफ के बल्ले पर गेंद कुछ ठीक से लग नहीं रही थी. जिसके चलते कप्तान फाफ को बीच पिच पर फड़फड़ाते हुए देखा जा सकता था.

पावरप्ले में RCB ने बनाए 50 रन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने पारी के पहले 6 ओवर में फाफ के विकेट खोकर भी 50 रन बना लिए थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज विराट कोहली मौजूदा समय में पिच पर मौजूद है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही आईपीएल क्रिकेट में 8000 रनों के आंकड़ों को पूरा किया है.

यह भी पढ़े : चेन्नई की हार के बाद गम में डूबे धोनी, जडेजा के साथ दारू पीते हुए VIDEO हुआ वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!