IPL के 18वें सीजन का आज 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जहां गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए।
लिविंग्सटन ने सर्वाधिक 40 गेंद में 54 रन की पारी खेली। लिविंग्सटन के अलावा जितेश शर्मा ने 33 रन की पारी खेली। आरसीबी गुजरात को 170 रन का टारगेट दिया है। जिसे गुजरात की टीम ने आसानी से बना लिया। आईपीएल 2025 में बैंगलुरु को मिली हार के बाद से ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर आरसीबी क्यों हार गई। तो चलिए आपको 3 ऐसे कारण बताते हैं जो आरसीबी की हार का कारण बने हैं।
RCB के हार के हैं ये तीन कारण
RCB का पहले बल्लेबाजी करना
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकुल है। यहां हमेशा से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। अब तक यहां आईपीएल के 96 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 49 मुकाबलों में उस टीम को जीत मिली है जिसने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 171 रन रहा है। ऐसे में आरसीबी की टीम का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ।
गुजरात टाइटंस की मजबूत बल्लेबाजी
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसने आरसीबी के गेंदबाजों को मुश्किल में डाल दिया। गुजरात टाइटंस की तरफ से जोस बटलर ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों पर 70 रन तूफानी पारी खेली। वहीं साई सुदर्शन की बल्लेबाजी ने भी टीम का खूब साथ दिया। उन्होंने 49 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के लगाए।
आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी, खराब बैटिंग और फील्डिंग
आरसीबी के गेंदबाज महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेने में नाकाम रहे, जिससे गुजरात टाइटंस को रन बनाने में आसानी हुई। आरसीबी के फील्डरों ने कुछ महत्वपूर्ण कैच छोड़े और खराब फील्डिंग की। वहीं आरसीबी के बल्लेबाजों ने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। आरसीबी की तरफ से लिविंग्सटन ने सर्वाधिक 40 गेंद में 54 रन की पारी खेली। वहीं जितेश शर्मा ने 33 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में विराट के बल्ले से महज 7 ही रन निकले।
ये भी पढ़ें: RCB vs GT मैच में जागा सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम, भुवनेश्वर नहीं, बल्कि इस PAK प्लेयर को बताया स्विंग का सुल्तान