RR: आईपीएल 2025 को लेकर बाकी टीमों की तरह राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है। दरअसल अगले सीजन में आरआर (RR) को नया कप्तान मिलने वाला है। संजू सैमसन की इस पद से छुट्टी होने जा रही है। इतना ही नहीं, ये अहम खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में इस टीम का हिस्सा नहीं होगा।
बता दें कि अगले सीजन से पूर्व मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। ऐसे में सभी टीमें के पास केवल 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट होगी। उस लिहाज से राजस्थान संजू के अलावा रियान पराग समेत कई सारे धुरंधर प्लेयर को रिलीज करने की तैयारी में है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।
RR को मिलने वाला है नया कैप्टन
राजस्थान रॉयल्स पिछले कुछ आईपीएल सीजन से चोकर्स साबित हुई है। लीग स्टेज के दौरान शुरुआती 5,6 मुकाबले लगातार जीतने के बाद वह लगातार हारती चली जाती है। इसके अलावा पहले सीजन की विजेता ये फ्रेंचाइजी अभी भी अपने दूसरे खिताब के इंतजार में है। संजू सैमसन (Sanju Samson) जिन्हें साल 2021 में टीम की कमान सौंपी थी, वह अपनी अगुवाई में कुछ कमाल नहीं दिखा सके।
अच्छी टीम होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से बाहर हो जाती है। ऐसे में अगले सीजन में बदलाव के तहत इस टीम के मालिक नया कैप्टन नियुक्त कर सकते हैं। फिलहाल जिस खिलाड़ी का नाम रेस में सबसे आगे है, वो आर अश्विन (R Ashwin) हैं। अश्विन इससे पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं। उस लिहाज से राजस्थान रॉयल्स सीनियर क्रिकेटर पर भरोसा जता सकती है।
ये धुरंधर खिलाड़ी किए जाएंगे रिटेन
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अगले सीजन में काफी बदलाव कर सकती है। यह टीम तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है। सूची में सबसे पहला नाम आर अश्विन का है। ये ऑफ स्पिनर अगले सीजन में इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वह अपने साथ जोड़े रख सकती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ संस्करण ये वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हुए आए हैं।
तीसरे प्लेयर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर होंगे। ये विस्फोटक ओपनर राजस्थान द्वारा रिटेन किया जा सकता है। इनके अलावा धुरंधर खिलाड़ियों जैसे- रियान पराग, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, शिमरन हिटमायर, रोवमैन पॉवेल, ट्रेंट बोल्ट समेत स्क्वॉड में मौजूद बाकि प्लेयर्स रिलीज किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं जमा सिक्का, तो श्रेयस ने देश को कहा अलविदा, अब भारत को दुश्मन मानने वाले मुल्क से खेलेंगे क्रिकेट