RR vs KKR MATCH HIGHLIGHT read all the turning points of the match individual scores

RR vs KKR, MATCH HIGHLIGHT: केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच नंबर-31 में एक दूसरे के विरुद्ध खड़ी थी। इस मैच को राजस्थान की टीम ने 2 विकेटों के अंतर से जीत लिया। उनकी ओर से सुनिल नरेन ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार शतक ठोका। उनकी ही पारी के दम पर इस टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं राजस्थान की ओर से जॉस बटलर ने तूफानी शतक ठोककर, राजस्थान को एक रोमांचक जीत दिला दी।

RR vs KKR, MATCH HIGHLIGHT:

RR vs KKR

Advertisment
Advertisment

     केकेआर की बल्लेबाजी (1-6 ओवर) 

  • राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी।
  • केकेआर ने कोई बदलाव नहीं किया।
  • राजस्थान ने जॉश बटलर और अश्विन को शामिल किया।
  • ट्रेंट बोल्ट को पहले ओवर में कोई सफलता नहीं मिली।
  • आवेश खान ने फिल सॉल्ट का शिकार किया।
  • अंगकृष रघुवंशी ने बोल्ट को 3 चौके जड़े।
  • केकेआर का स्कोर 6 ओवर में 56/1 रहा।

    7 से 16 ओवर का हाल

  • चहल के दूसरे ओवर से 15 रन आए।
  • केकेआर ने 10वें ओवर में 100 का आंकड़ा छुआ।
  • नरेन ने 29 बॉल पर फिफ्टी जड़ी।
  • कुलदीप ने रघुवंशी को पवेलियन भेजा।
  • अश्विन ने तीसरे ओवर में 15 रन लुटाए।
  • चहल ने श्रेयस को एल्बीडब्लू किया।
  • चहल के चौथे ओवर में 23 रन लगे।
  • नरेन ने 49 गेंदों में शतक ठोक दिया।
  • 16 ओवर बाद केकेआर का स्कोर 184/3 रहा।

    17 से 20 ओवर का हाल

  • आवेश ने आंद्रे रसल को चलता किया।
  • बोल्ट ने नरेन की पारी समाप्त की।
  • आवेश खान के चौथे ओवर में 16 रन लगे।
  • कुलदीप सेन ने वेंकटेश का विकेट लिया।
  • केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए।
  • केकेआर की पारी में 24 चौके और 9 छक्के लगे।

 

Advertisment
Advertisment

     राजस्थान रॉयल्स की पारी (1-6 ओवर)

  • बटलर कुलदीप की जगह इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए।
  • वैभव अरोड़ा ने रिंकू सिंह की जगह ली।
  • यशस्वी जयसवाल वैभव के शिकार बने।
  • बटलर ने स्टार्क को 2 चौके लगाए।
  • हर्षित राणा ने संजू सैमसन को चलता किया।
  • वैभव को पराग-बटलर ने छठे ओवर में 23 रन ठोके।
  • राजस्थान का 6 ओवर बाद स्कोर 76/2 रहा।

     7 से 16 ओवर का हाल

  • हर्षित राणा ने रियान पराग को आउट किया।
  • नरेन ने ध्रुव जुरेल को अपना शिकार बनाया।
  • वरुण चक्रवर्ती ने अश्विन और हेटमायर का शिकार किया
  • चक्रवर्ती के तीसरे ओवर में 17 रन बने।
  • बटलर ने 36 बॉल पर अर्धशतक जड़ा।
  • रसेल ने एक ओवर में 17 रन दे दिए।
  • राजस्थान का 16 ओवर के बाद स्कोर 162/6 रहा।

     राजस्थान को मिली रोमांचक जीत

  • पॉवेल ने नरेन की दो गेंदों पर 2 छक्के जड़े।
  • नरेन ने पॉवेल को एल्बीडब्लू कर दिया।
  • ट्रेंट बोल्ट रन आउट हो गए।
  • स्टार्क के आखिरी ओवर में 18 रन बने।
  • 19वें ओवर में 19 रन बने।
  • आखिरी ओवर में राजस्थान को 9 रन चाहिए थे।
  • बटलर ने 55 गेंदों पर शतक जड़ा।
  • राजस्थान ने आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीता मैच।
  • उनकी पारी में 18 चौके, 12 छक्के लगे।

 

यह भी पढ़ें: लगातार हार के बाद आरसीबी को लगा बड़ा झटका, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ IPL 2024 से बाहर