rr-vs-mi-mumbai-was-out-of-the-playoffs-because-of-these-3-players-left-no-stone-unturned-to-lose-the-match

RR vs MI: राजस्थान और मुंबई के बीच जयपुर में आईपीएल 2024 का 38 वां मुकाबला खेला गया जहाँ इस मैच को संजू सैमसन की टीम ने अपने नाम किया। मुकाबला काफी रोमांचक रहा। जायसवाल जिनका बल्ला पिछले कुछ मैचों से शांत था, आज जमकर गरजा और ऐसा गरजा कि इस खिलाड़ी ने शतक ही जड़ दिया। वहीं, मुंबई की बात करें तो इस टीम के तीन ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपनी ही टीम को हरवाने में पूरा योगदान दिया। मानों आज वो इरादा करके आए थे कि मैच हार जाना है।

RR vs MI: इन 3 खिलाड़ियों के कारण हारी मुंबई

इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 183 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। जायसवाल ने 104 रन की पारी खेलकर मैच को जिताया। वहीं, मुंबई के लिए तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा को छोड़ दें, तो सब के सब नाकाम सबित हुए। ऐसे में आइये एक नजर हार के 3 विलेन पर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या

RR vs MI मैच में मुंबई को हरवाने में पहला योगदान हार्दिक पांड्या को जाता है जहाँ उन्होंने टॉस जीता लेकिन पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका तर्क था कि वो खुद को टेस्ट करना चाहते हैं लेकिन नतीजा ये हुआ कि उनका सारा प्रयोग फेल हुआ। यहाँ तक कि वो खुद ठीक से बल्लेबाजी नहीं कर पाएं और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 21 रन दिए लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं किया।

ईशान किशन

RR vs MI मैच में मुंबई को हरवाने में दूसरा योगदान ईशान किशन का रहा जहाँ उन्होंने मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उनके ऊपर पारी को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी क्योंकि रोहित पहले ही आउट हो चुके थे लेकिन हर बार की भांति ये खिलाड़ी अपना विकेट फेंककर चलता बना। ईशान इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं, इस सीजन ईशान के बल्ले से 8 मैचों में 192 रन ही बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव

RR vs MI मैच में मुंबई को हरवाने में तीसरा योगदान सूर्यकुमार यादव को जाता है। सूर्या से आज के मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्या ने आज सबको निराश ही किया। उटपटांग शॉट खेलकर ये बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गया। इस मैच में सूर्या ने मात्र 10 रन बनाए, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। माना कि वो चोट से वापसी कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदारी नाम की कोई चीज भी होती है। 5 मैचों में ये खिलाड़ी अब तक 140 रन ही बना सका है।

ये भी पढें: मैच हाइलाइट्स: 31 चौके- 17 छक्के, 5 बार की चैंपियन को शतकवीर जायसवाल ने जमीन पर पटका, हार्दिक के 100वें मैच में 9 विकेट से हारी मुंबई

Advertisment
Advertisment