RR VS PBKS

RR VS PBKS : आज (15 मई) को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR VS PBKS) के बीच में सीजन का 64वां मुक़ाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया. इस मुक़ाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया लेकिन कप्तान का यह फैसला कुछ खास सही नहीं रहा और टीम ने रियान पराग (Riyan Parag) की मदद से अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए.

145 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने शुरुआत कुछ खास नहीं की और टीम ने पावरप्ले में ही 3 विकेट खो दिए थे लेकिन उसके बाद कप्तान सैम करन (Sam Curran) और उप-कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने पंजाब किंग्स के लिए लो स्कोरिंग मुक़ाबले में मैच विनिंग पार्टनरशिप निभाई और अंत में पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से मुक़ाबला जितवाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

RR VS PBKS : MATCH HIGHLIGHTS

RR VS PBKS

राजस्थान रॉयल्स की पारी का हाल (1 से 6 ओवर का हाल)

  • पहले ही ओवर में सैम करन ने जायसवाल को 4 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में मात्र 6 रन दिए.
  • सैम करन ने तीसरे ओवर में 6 रन ही दिए.
  • चौथे ओवर में संजू सैमसन ने अर्शदीप की गेंदों पर 2 चौके लगाए.
  • पारी के पांचवे ओवर में नैथन एलिस ने मात्र 3 रन दिए.
  • पावरप्ले के अंत में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • नैथन एलिस ने पारी के सातवें ओवर में संजू को 18 के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के आठवें ओवर में कदमोरे को राहुल चाहर ने 18 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • हरप्रीत बरार के 9वें ओवर में 10 रन आए.
  • 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन था.
  • पारी के 11वें ओवर में हर्षल पटेल ने 10 रन दिए.
  • राहुल चाहर ने 12वें ओवर में 17 रन आए.
  • 13वें ओवर में अर्शदीप ने आश्विन को 28 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • 14वें ओवर में सैम करन ने ध्रुव जुरेल को 0 के स्कोर पर आउट किया.
  • 15वें ओवर में राहुल चाहर ने रोवमान पॉवेल को 4 के स्कोर पर आउट किया.
  • 15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 103 रन था.

16 से 20 ओवर का हाल

  • पारी के 16वें ओवर में नैथन एलिस ने 10 रन बनाए.
  • 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने 9 रन दिए.
  • हर्षल पटेल ने 18वें ओवर में फरेरा को 7 रन पर आउट किया.
  • पारी के 19वें ओवर में नैथन एलिस ने मात्र 8 रन दिए.
  • 20 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए.

पंजाब किंग्स की पारी का हाल (1 से 6 ओवर का हाल)

  • ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में प्रभसिमरण सिंह को 6 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • संदीप शर्मा ने पारी के दूसरे ओवर में 7 रन बने.
  • ट्रेंट बोल्ट ने पारी के तीसरे ओवर में 13 रन दिए.
  • पारी के चौथे ओवर में संदीप शर्मा ने 9 रन दिए.
  • पारी के पांचवे ओवर में रोसौ को 22 और शंशांक सिंह को 0 के स्कोर पर आउट किया.
  • पावरप्ले के अंत में पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन था.

7 से 15 ओवर ओवर का हाल

  • अश्विन ने पारी के सातवें ओवर में 5 रन दिए.
  • चहल ने पारी के आठवें ओवर में बेयरस्टो को 14 के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के नौंवे ओवर में जितेश शर्मा ने अश्विन की गेंद पर छक्का लगाया.
  • 10वें ओवर में चहल ने 10 रन दिए.
  • आवेश खान ने पारी के 11वें ओवर में 3 रन दिए.
  • पारी के 12वें ओवर में चहल ने 10 रन दिए.
  • अश्विन ने 13वें ओवर में मात्र 5 रन दिए.
  • ट्रेंट बोल्ट के 14वें ओवर में 8 रन आए.
  • 15 ओवर में अश्विन ने 2 छक्के खाए.
  • 15 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन था.

पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से मुक़ाबला किया अपने नाम

  • पारी के 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने जितेश शर्मा को 22 के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के 17वें ओवर में आवेश खान ने 8 रन दिए.
  • पारी के 18वें ओवर में संदीप शर्मा ने 10 रन दिए.
  • पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर की बल्लेबाज़ी करके राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से मात दी.

यह भी पढ़े : RR vs PBKS मैच के बीच मिली एक बुरी खबर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से संजू-जायसवाल हुए ड्रॉप