Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मैच हाइलाइट्स: राजस्थान ने तोड़ा RCB का सपना, ट्रॉफी जीतने से फिर चूकी कोहली की टीम, इन लम्हों में गंवाया मुकाबला

RR VS RCB ELIMINATOR

RR VS RCB ELIMINATOR : आज (22 मई) को आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ स्टेज में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR VS RCB ELIMINATOR) के बीच में एलिमिनेटर मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में टॉस जीतकर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB) की टीम अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए.

173 रनों के टारगेट का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने पावरप्ले में संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए 47 रन बनाते हुए मात्र 1 विकेट खोया लेकिन उसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की पारियों की मदद से टीम ने 173 रन के टारगेट को 19 ओवर में चेस कर लिया और प्लेऑफ स्टेज के क्वालीफ़ायर 2 मुक़ाबले में अपनी जगह बना ली.

RR VS RCB ELIMINATOR MATCH HIGHLIGHTS

RR VS RCB ELIMINATOR

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का हाल (1 से 6 ओवर)

  • ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में मात्र 2 रन दिए.
  • संदीप शर्मा के दूसरे ओवर में 12 रन आए.
  • ट्रेंट बोल्ट ने पारी के तीसरे ओवर में बोल्ट ने 3 रन दिए.
  • चौथे ओवर में आवेश खान ने 17 रन दिए.
  • पांचवे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने डु प्लेसिस को 17 के स्कोर पर आउट किया.
  • पावरप्ले के अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • सातवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने मात्र 6 रन दिए.
  • चहल ने पारी के आठवें ओवर में कोहली को 33 के स्कोर पर आउट किया.
  • 9वें ओवर में अश्विन ने मात्र 5 रन दिए.
  • चहल ने दसवें ओवर में 13 रन दिए.
  • 11वें ओवर में अश्विन ने मात्र 6 रन दिए.
  • 12वें ओवर में आवेश खान ने 13 रन दिए.
  • अश्विन ने पारी के 13वें ओवर में ग्रीन को 27 और मैक्सवेल को 0 के स्कोर पर आउट किया.
  • 14वें ओवर में चहल ने 19 रन दिए.
  • 15वें ओवर में रजत पाटीदार को आवेश खान ने 34 के स्कोर पर आउट किया.
  • 15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन था.

16 से 20 ओवर का हाल

  • चहल ने 16वें ओवर में 09 रन दिए.
  • 17वें ओवर में संदीप शर्मा ने 10 रन दिए.
  • बोल्ट ने 18वें ओवर में 10 रन दिए.
  • 19वें ओवर में आवेश खान ने दिनेश को 11 और लोमरोर को 32 के स्कोर पर आउट किया.
  • संदीप शर्मा ने पारी के 20वें ओवर में 13 रन दिए.
  • 20 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर)

  • स्वप्निल सिंह ने पहले ओवर में मात्र 2 रन दिए.
  • सिराज ने दूसरे ओवर में मात्र 4 रन दिए.
  • यश दयाल के तीसरे ओवर में जायसवाल ने 4 चौके लगाए.
  • सिराज के चौथे ओवर में 13 रन आए.
  • पारी के पांचवे ओवर में यश दयाल ने 10 रन दिए.
  • लौकी फेर्गुसन ने पारी के छठे ओवर में 2 रन देकर कोहलर को 20 के स्कोर पर आउट किया.
  • 6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • स्वप्निल सिंह के सातवें ओवर में 17 रन आए.
  • आठवें ओवर में फेर्गुसन ने 10 रन दिए.
  • कर्ण शर्मा ने नौंवे ओवर में मात्र 6 रन दिए.
  • ग्रीन ने 10वें ओवर में जायसवाल को 45 के स्कोर पर आउट किया.
  • 11वें ओवर में कर्ण शर्मा ने संजू सैमसन को 17 के स्कोर पर आउट किया.
  • ग्रीन ने 12वें ओवर में मात्र 2 रन दिए.
  • फेर्गुसन ने पारी के 13वें ओवर में 11 रन दिए.
  • पारी के 14वें ओवर में विराट ने ध्रुव जुरेल को 8 के स्कोर पर रनआउट किया.
  • 15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन था.

राजस्थान रॉयल्स ने विकेटों से मुक़ाबला किया अपने नाम

  • ग्रीन ने 16वें ओवर में 17 रन दिए.
  • यश दयाल ने 17वें ओवर में 11 रन आए.
  • आवेश खान ने 18वें ओवर में रियान पराग को 36 के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के 19वें ओवर में रोवमान पॉवेल ने 2 चौके और 1 छक्का लगाकर मुक़ाबले से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मुक़ाबले में 4 विकेट से हरा दिया.

यह भी पढ़े : VIDEO: अंपायरिंग को लेकर फिर मचा बवाल, दिनेश कार्तिक को दिया नॉट-आउट, तो अंपायर से भिड़े आवेश-संगकारा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!