Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘वो बुमराह से भी बड़ा बॉलर हैं….’ ऋतुराज गायकवाड़ का बेतुका बयान, इस 20 साल के गेंदबाज को बताया BUMRAH से बेहतर

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

CSK की मैनेजमेंट ने IPL 2024 के ठीक पहले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम की कप्तानी सौंपी है और इन्होंने अपनी कप्तानी में टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में कहा जा रहा है कि, ये आगामी सत्रों में भी टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

बीते दिन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद उनकी खूब आलोचना की जा रही है और इसके साथ ही समर्थकों के द्वारा उन्हें आगामी समय में ऐसे बयान देने के लिए सचेत किया जा रहा है। दरअसल बात यह है कि, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक युवा गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से बड़ा बता दिया है।

इस गेंदबाज को Ruturaj Gaikwad ने बताया बुमराह से भी बड़ा

Matheesha Pathirana
Matheesha Pathirana

CSK के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) शानदार फैसले ले रहे हैं और इसी वजह से टीम को जीत भी मिल रही है। चेन्नई की टीम जब अपना पिछला मुकाबला खेली थी उस मुकाबले में टीम के युवा गेंदबाज मथिसा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था और इसी वजह से उनकी चारों तरफ तारीफ की गई। इसी दौरान टीम एक कपटान ऋतुराज गायकवाड़ ने पथिराना के बारे में कहा कि, आगामी समय में ये जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से भी बड़ा गेंदबाज बन सकता है।

मलिंगा की तरह गेंदबाजी करते हैं पथिराना

CSK के तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना (Matheesha Pathirana) दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करते हैं और इनकी गेंदबाजी में भी वही सटीकता नजर आती है जो किसी जमाने में मलिंगा के पास थी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर इन्होंने मलिंगा के साथ काम करना शुरू कर दिया तो ये भविष्य के सुपरस्टार बन सकते हैं और अपनी टीम के लिए बड़े टूर्नामेंट भी जीत सकते हैं। हालांकि मलिंगा अभी मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच बने हुए हैं और इसी वजह से दोनों के बीच मुलाकात बहुत ही कम हो पाती है।

कुछ इस प्रकार हैं आईपीएल में आकड़े

अगर बात करें CSK के तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने IPL में प्रदर्शन की तो इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इसी वजह से इनकी तारीफ भी की जाती है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 18 मैचों की 18 पारियों में 7.80 की इकॉनमी रेट और 18.00 की औसत से 30 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – मलिंगा सा एक्शन, बुमराह सी यॉर्कर, लेकिन हार्दिक नहीं दे रहे हैं इलेवन में मौका, बन गया सिर्फ टूरिस्ट

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!