Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2024 समाप्त होने के बाद एक बार फिर तमाम फैंस के बीच एक सवाल घूम रहा था, कि क्या महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का ये आखिरी सीजन था? क्या अगले सीजन से पहले माही रिटायरमेंट ले लेंगे? हालांकि तब इसका जवाब नहीं मिल सका था।

दरअसल 17वें संस्करण के दौरान धोनी एक भी बार पोस्ट मैच शो या प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत के लिए नहीं आए। ऐसे में कमेंटेटर उनसे यह बड़ा और जाहिर सवाल नहीं पूछ सके। हालांकि अब इसका खुलासा हो गया है। सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इशारों-इशारों में इसका जवाब दे दिया है।

Advertisment
Advertisment

Ruturaj Gaikwad ने धोनी फैंस को दिया झटका

Ruturaj Gaikwad

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इन दिनों महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 (MPL) में व्यस्त हैं। 27 वर्षीय खिलाड़ी पुणेरी बप्पा की कप्तानी भी कर रहे हैं। बीते दिन छत्रपति संभाजी के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया।

दरअसल छत्रपति की बल्लेबाजी के समय ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विकेटकीपिंग ग्लव्स अपने हाथों में पहन लिए और विकेटकीपिंग करने लगे। हालांकि ये कहीं न कहीं इस ओर संकेत कर रहे थे, कि अगले आईपीएल सीजन में शायद ऋतुराज सीएसके की कप्तानी करने के अलावा इस टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करें। इसका मतलब है एमएस धोनी (MS Dhoni) का आईपीएल में सफर समाप्त होने वाला है।

यहां देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

Advertisment
Advertisment

सीएसके के मालिक ने कही थी ये बात

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण समाप्त होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ से महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा था, “माही ने टीम मैनेजमेंट को बताया है कि अगले सीजन में वह खेलेंगे या नहीं इसका फैसला कुछ महीनों बाद करेंगे।” इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थी।

चोट की समस्या से जूझ रहे हैं माही

पिछले दो आईपीएल सीजन से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फिटनेस की समस्या से जूझते हुए आ रहे हैं। दरअसल उनके घुटने के पास गंभीर चोट है। 17वें संस्करण के दौरान वह पट्टी बांधकर खेलते हुए नजर आए थे। शायद यही वजह है कि धोनी ने सीजन शुरु होने से कुछ ही समय पहले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में कप्तानी सौंप दी।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6…. ऑस्ट्रेलिया से गद्दारी कर इटली से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा ये कंगारू खिलाड़ी, गेंदबाजों का बनाया भर्ता, मात्र 52 गेंदों पर ठोका शतक