Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6….. महाराष्ट्र के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने काटा उधम, चयनकर्ताओं को जवाब देते हुए वनडे में जड़ डाला 220 रन का दोहरा शतक

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन 6 गेंदों पर 6 छक्के मारना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. क्रिकेट के इतिहास कई खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक कदम और आगे बढ़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 में 6 गेंदों पर 7 छक्के लगाकर इतिहास रचा था. उन्होंने यह कारनामा क्वॉर्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश (Maharashtra vs Uttar Pradesh) के खिलाफ शिवा सिंह के ओवर में किया. इसके साथ ही उन्होंने मैच में दोहरा शतक भी जड़ा.

ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली थी 220 रनों की पारी

ऋतुराज गायकवाड़ ने 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए यादगार पारी खेली थी. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने मात्र 159 गेंदों में नाबाद 220 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने महाराष्ट्र को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की. गायकवाड़ ने अपनी पारी के 136 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 138 का रहा. इस विस्फोटक प्रदर्शन ने उन्हें एक खास मुकाम पर पहुंचा दिया.

MAH vs UP 2nd-quarter-final
MAH vs UP 2nd-quarter-final

बता दें कि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेले गए इस विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी महाराष्ट्र की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही. एक तरफ जहां ऋतुराज रनों की बारिश कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ विकेटों की झड़ी लगी थी. ऋतुराज ने दोहरा शतक लगाया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.

एक ओवर में गायकवाड़ ने जड़े थे लगातार 7 छक्के

ऋतुराज गायकवाड़ की इस पारी को खासतौर पर इसलिए याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्पिनर शिवा सिंह के एक ही ओवर में लगातार 7 छक्के लगाए थे. पारी का 49वां ओवर करने आए शिवा सिंह की एक गेंद नो-बॉल थी, जिससे गायकवाड़ ने 7 छक्के जड़े और क्रिकेट इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस ओवर में कुल 43 रन बने, जो एक रिकॉर्ड है और इसे क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक पलों में गिना जाता है.

बता दें कि, 2007 टी20 वर्ल्ड कप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवरों में 6 छक्के लगाए थे, जबकि उनसे पहले भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने डोमेस्टिक क्रिकेट में यह कारनामा किया था. हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाते हुए इतिहास रच दिया है.

यह भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6….. शिखर धवन ने हिलाई दुनिया, इंडिया A के लिए खेलते हुए वनडे में खेल डाली 248 रन की पारी, जड़े 30 चौके 7 छक्के

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!