Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत की वर्ल्ड कप टीम ऐलान के बाद विराट कोहली को लगा तगड़ा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ ने कर दिया रिप्लेस

ruturaj-gaikwad-replaced-virat-kohli-after-the-announcement-of-indias-world-cup-team

Virat Kohli: टीम इंडिया के खिलाड़ी एक महीने बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए जाएंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से इसका आगाज होने वाला है। बीसीसीआई ने इसके लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का पहले ही ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान रहने वाली है।

वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उपकप्तान की भूमिका में रहने वाले हैं। इसी बीच खबरें ऐसी आ रही हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) को ऋतुराज गायकवाड़ ने रिप्लेस किया है। आइए विस्तार से पूरी बात जानते हैं।

ऋतुराज ने किया Virat Kohli को रिप्लेस

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर तमाम टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। पहली बार टूर्नामेंट के इतिहास में कुल 20 टीमें शिरकत करने वाली हैं। भारतीय टीम के पास 2013 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने का सुनहरा मौका रहने वाला है।

टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने इसी को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत टीम चुनी है, जिसमें कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं उधर आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) को ऋतुराज गायकवाड़ ने रिप्लेस कर दिया। दरअसल हम बात सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की कर रहे हैं।

एक के बाद एक खेली है बेहतरीन पारियां

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का व्यक्तिगत तौर पर आईपीएल 2024 काफी कमाल का जा रहा है। उन्होंने अबतक कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इसमें उनके नाम 63.63 की औसत और 146.68 के स्ट्राइक रेट से 509 रन दर्ज हैं। बीते दिनों पंजाब किंग्स के खिलाफ 62 रनों की पारी खेलते हुए ऑरेंज कैप पर भी कब्जा कर लिया। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर मौजूद विराट कोहली (Virat Kohli) को नीचे खिसकाकर यह गौरव हासिल किया।

गुजरात के खिलाफ Virat Kohli के पास रहेगा मौका

आईपीएल 2024 में 4 अप्रैल को आरसीबी का सामना गुजरात टाइटंस के साथ होगा। चिन्नास्वामी के मैदान पर यह मैच आयोजित किया जाएगा। विराट कोहली (Virat Kohli) के पास दुबारा ऑरेंज कैप हथियाने का सुनहरा मौका रहने वाला है।  बता दें कि इस समय उनके 10 मैचों में 500 रन दर्ज हैं। पहले पायदान पर मौजूद ऋतुराज गायकवाड़ उनसे केवल 9 रन आगे हैं। ऐसे में कोहली 10 रन बना लेते हैं, तो आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पहले पायदान पर पहुंच जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: ‘इसे तुरंत बाहर निकालो…’ मुंबई की 8वीं हार के बाद हार्दिक पांड्या पर भड़के इरफ़ान पठान, इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की दी सलाह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!