IPL Team CSK Captain Ruturaj Gaikwad and M,S Dhoni

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में आए दिन रिकॉर्ड बनते रहते हैं। कई बार खिलाड़ियों और टीमों के नाम अनचाहे रिकॉर्ड्स दर्ज हो जाते हैं। इनमें से कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे होते हैं, जिन पर खिलाड़ियों का बस नहीं चलता है और नहीं प्रदर्शन से लेना-देना होता है। ऐसे रिकॉर्ड्स खिलाड़ियों के नाम बस उनकी खराब किस्मत की वजह से उनके नाम दर्ज हो जाते हैं। टॉस के मामले में ऐसा ही एक खिलाड़ी के साथ हो रहा है।

IPL के सबसे अनलकी कप्तान बनेंगे खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़

चेन्न्ई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाम एक ऐसा ही अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है। ऋतुराज गायकवाड़ अब तक 11 मैचों में 10 बार टॉस चुके हैं। सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक सीजन में सबसे अधिक टॉस हार चुके हैं। उन्होंने 2012 में कुल 12 टॉस गंवाए थे। इस मामले गायकवाड़ उनके करीब पहुंच चुके हैं। गायकवाड़ अगर एक और टॉस हारते हैं, एक सीजन में सबसे अधिक टॉस हारने वाले खिलाड़ी बनेंगे।

Advertisment
Advertisment

2012 में चेन्नई ने खेला था फाइनल

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2012 में भले ही सबसे सबसे अधिक टॉस हार गई थी लेकिन तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी के दम पर सीएसके को फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि, फाइनल में गौतम गंभीर की कोलकाता नाइटराइडर्स चेन्नई को फाइनल में मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था। मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे, लेकिन केकेआर के मनविंदर बिस्ला और जैक्स कैलिस की साझेदारी ने मैच को चेन्नई के हाथों से छीन लिया था।

क्या CSK पहुंचेगी फाइनल

अब तक सीएसके की टीम ने 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। यहां से प्लेऑफ के लिए चेन्नई को कम से कम तीन मैच जीतने होंगे, तभी प्लेऑफ उम्मीद जगी रहेगी। अगर पिछले 2012 के आंकड़ों की बात करें, तो कप्तान धोनी ने 12 टॉस हारकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। वहीं, गायकवाड़ ने अब 11 टॉस हार चुके हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि ऋतुराज भी सबसे अधिक टॉस हारकर टीम को फाइनल में लेकर जाएंगे।

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास का सबसे ओवर रेटेड खिलाड़ी हैं ये बल्लेबाज, हमेशा अपने फैंस और टीम की उम्मीदों पर फेरता पानी