भारत में क्रिकेट को एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा सोर्स माना जाता है. दुनिया भर के वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी भारत में आकर दुनिया के सबसे बड़े लीग आईपीएल में आकर खेलना चाहते है लेकिन बीते कुछ सालो में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने भारत के लिए क्रिकेट न खेलकर विदेशी टीम के लिए खेलने का फैसला किया है. इसी कड़ी में अब दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी एस श्रीसंत और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर बड़ा फैसला किया है कि अब यह दोनों खिलाड़ी आने वाले समय में अमेरिका के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.
अमेरिकी प्रीमियर लीग में खेलते नज़र आएंगे यह दोनों भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया के लिए कई इंटरनेशनल मुक़ाबले खेल चूके एस श्रीसंत और स्टुअर्ट बिन्नी ने 19 दिसंबर से शुरू हो रहे अमेरिकी प्रीमियर लीग में खेलते हुए नज़र आएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला 31 दिसंबर को होगा। इस लीग के सभी मुक़ाबले ह्यूस्टन के मूसा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि श्रीसंत और बिन्नी दोनों ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मौजूदा समय में यह दोनों ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी लीजेंड लीग क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आ रहे है.
Former Indian cricketers S. Sreesanth and Stuart Binny are set to play in the 2nd edition of the American Premier League.https://t.co/GkHTeCRNty
— CricTracker (@Cricketracker) November 29, 2023
एस श्रीसंत रहे है वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ एस श्रीसंत ने भारत के लिए साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप खेलने के साथ-साथ साल 2011 में हुए वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग प्रदर्शन किया था लेकिन उसका बाद साल 2013 के आईपीएल सीजन में उन पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. जिसके बाद से उन्हें टीम इंडिया के लिए कोई भी इंटरनेशनल मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला. श्रीसंत ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल में 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मुक़ाबले खेले है.
2015 की वर्ल्ड कप टीम में शामिल था बिन्नी का नाम
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल में 6 टेस्ट, 14 वनडे और 03 टी20 मुक़ाबले खेल चूके स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप 2015 में भी भाग लिया था. उस वर्ल्ड कप में उन्हें टीम इंडिया के लिए कोई मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन उस समय उनकी तुलना कपिल देव से की जाती थी. आईपीएल क्रिकेट में स्टुअर्ट बिन्नी ने मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स फ्रेंचाइज़ी के लिए कई मुक़ाबलों में मैच विनिंग प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद साल 2021 में स्टुअर्ट बिन्नी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, अगरकर का फेवरेट होने की वजह से नहीं होता बाहर