Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘क्या सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हो… ‘, गौतम गंभीर के उकसाऊ पोस्ट पर श्रीसंत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, सरेआम दे डाला श्राप

S. Sreesanth
S. Sreesanth

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) के बीच क्रिकेट के मैदान में उपजा मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है और दोनों ही पक्षों की तरफ से खूब वाद और विवाद सोशल मीडिया पर किया जा रहा है।

हर एक टूर्नामेंट की तरह इस टूर्नामेंट में भी गौतम गंभीर ने अपने बड़बोले पन की वजह से एक नए मुद्दे को जन्म दे दिया है और यह मामला अब इस हद तक बढ़ चुका है कि, एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने गौतम गंभीर के ऊपर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पालन न करने का आरोप लगा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, मैं जब तक जीवित रहूँगा तब तक मैं आपको कभी भी माफ नहीं करूंगा।

सोशल मीडिया पर S. Sreesanth ने दिया मुहतोड़ जवाब

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने गौताम गंभीर से विवाद होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर व्यक्त किया है और इस जवाब में उन्होंने बहुत कुछ बयान किया है। सोशल मीडिया पोस्ट पर एस. श्रीसंत ने लिखा है कि,

“आपने एक खिलाड़ी और एक बड़े भाई के धर्म को समाप्त कर दिया है आपको हर एक खिलाड़ी के साथ समस्या उत्पन्न हो जाती है। मैंने तो सिर्फ आपकी तरफ देखकर मुस्कुरा रहा था और आपने मुझे बस इतने में ही फिक्सर करार कर दिया, क्या आप सच में सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हैं? मेरे ऊपर ऐसी कड़ी टिप्पणी करने का आपके पास कोई अधिकार नहीं है।”

एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने आगे लिखते हुए कहा कि,

“आप बहुत ही अहंकारी हैं और आप हर एक खिलाड़ी से ईर्ष्या रखते हैं, आज से पहले तक मेरे मन में आपके लिए बहुत ही प्रेम और आदर था लेकिन आज आपने सभी चीजों को स्वतः ही समाप्त कर दिया है। आपने जो कुछ भी किया है वो बहुत ही गलत है और इस गलती के किए भगवान आपको कभी माफ नहीं करेगा।”

जानिए क्या था विवाद

बीते बुधवार को लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC) में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मैच में जब गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने गुजरात के गेंदबाज एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) की गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाया और इसको देखकर एस. श्रीसंत मुस्कुराने लगे तो गौतम गंभीर ने उन्हे देखकर कुछ बोलना शुरू कर दिया।

हालांकि बाद में इस पूरे मामले के ऊपर लीजेंड लीग क्रिकेट मैनेजमेंट का भी बयान आया है और उन्होंने कहा है कि, दोषियों को कतई माफ नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – फैंस के लिए आई बुरी खबर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुए विराट कोहली

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!