टीम इंडिया को जून के महीने में T20 World Cup जैसे बड़े इवेंट में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट के लिए मैनेजमेंट ने अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है। BCCI की मैनेजमेंट जल्द से जल्द T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान कर सकती है और इसके लिए कई मर्तबा की मीटिंग हो चुकी है।
T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने भी संभावित टीमों का ऐलान किया है और अब इन्हीं खिलाड़ियों में शामिल हो गया है पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस. श्रीसंत का। एस. श्रीसंत ने अपनी टीम से रिंकू सिंह जैसे बड़े बल्लेबाज को बाहर कर दिया है।
रोहित शर्मा को बनाया टीम का कप्तान
T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। रोहित शर्मा एक लंबे समय अंतराल से टीम इंडिया के कप्तान हैं और बतौर कप्तान उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। रोहित शर्मा की इसी काबिलियत की वजह से ही सभी एक्सपर्ट्स की तरह श्रीसंत ने भी T20 World Cup की टीम में कप्तानी सौंपी गई है।
रिंकू सिंह को किया गया बाहर

T20 World Cup के लिए श्रीसंत ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में उन्होंने मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका नहीं दिया है। रिंकू सिंह ने लगातार टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है मगर इसके बावजूद भी श्रीसंत ने इन्हें अपनी टीम में जगह नहीं दी है।
रिंकू सिंह की जगह पर श्रीसंत ने बतौर फिनिशर टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। इन सभी खिलाड़ियों का आईपीएल के इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और इसी वजह से इनका चयन किया गया है।
कुल-चा को दिया T20 World Cup में मौका
पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस. श्रीसंत ने T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में इन्होंने की ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है। श्रीसंत ने T20 World Cup की अपनी टीम में युजवेन्द्र चहल को मौका दिया है इसके अलावा इन्होंने टीम में कुलदीप यादव को भी अपनी टीम में जगह दी है। इसके साथ ही इन्होंने LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव को भी मौका दिया है।
T20 World Cup के लिए श्रीसंत के द्वारा चुनी गई टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, मयंक यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
इसे भी पढ़ें – ब्रेकिंग: ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए स्टीव स्मिथ, इस बड़ी गलती की मिली सजा