SA vs BAN

SA vs BAN: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में बीते दिन एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला खेला जा रहा था। ग्रुप-डी के इस मैच में साउथ अफ्रीका का सामना बांग्लादेश (SA vs BAN) के साथ हुआ था। आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को अफ्रीकी टीम ने महज 4 रनों से जीत लिया।

न्यूयॉर्क के मैदान पर आयोजित किया गया यह मैच विवादों से भरा रहा। दरअसल अंपायर के एक खराब फैसले ने बांग्लादेशी टीम से दो अंक छीन लिए। दूसरी तरफ जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। आइए विस्तार से मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डाल लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

SA vs BAN: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी का हाल

SA vs BAN
SA vs BAN

नसाउ के मैदान पर साउथ अफ्रीका (SA vs BAN) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई इस टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उन्होंने अपने 4 विकेट केवल 23 के स्कोर पर गंवा दिए थे। रीजा हेंड्रिक्स (0), एडेन मारक्रम (4), ट्रिस्टन स्टब्स (0) कुछ खास नहीं कर सके। क्वींटन डीकॉक भी 11 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने।

हालांकि इसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने बेहतरीन साझेदारी की। आईपीएल में काव्या मारन (Kavya Maran) की मालिकाना वाली सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले क्लासेन ने 46 तो मिलर ने 29 रन ठोके। इन पारियों के दम पर अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश के सामने 114 रनों का लक्ष्य रखा।

बांग्लादेश को मिली टूर्नामेंट की पहली हार

साउथ अफ्रीका द्वारा मिले 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश का भी ऊपरी क्रम बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। कगिसो रबादा (Kagiso Rabada) और एनरिक नॉर्खिया ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए विपक्षी खेमे की कमर तोड़ दी।

एक समय बांग्लादेशी टीम 50 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी। तौहिद हृदॉय (37) और महमुदुल्लाह (20) ने न केवल टीम को संभाला, बल्कि जीत की मंजिल तक भी ले जाने की कोशिश की। हालांकि मध्यक्रम में केशव महाराज ने तीन विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की जीत सुनिश्चित कर दी।

Advertisment
Advertisment

खराब अंपायरिंग को लेकर हुआ बवाल

साउथ अफ्रीका का सामना बांग्लादेश (SA vs BAN) मैच के दौरान अंपायर के एक फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ। दरअसल बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान 17वें ओवर में ये वाकया हुआ था। ओटनील बार्टमैन के ओवर की दूसरी गेंद महमुदुल्लाह के पैड से लगकर बाउंड्री के बाहर चली गई।

हालांकि ऑन फील्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया। बांग्लादेशी बल्लेबाज ने रिव्यू लिया। रिप्ले में साफ दिख रहा था, कि गेंद बल्लेबाज के लेग स्टंप को काफी दूर से छोड़ती हुई जा रही थी। थर्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया। वहीं नियमों के मुताबिक बांग्लादेश को 4 रन नहीं मिले। आखिरी में यही उनकी हार का अंतर बना।

 

यह भी पढ़ें: IND vs USA: रोहित शर्मा को हुआ अपनी गलती का एहसास, 4 मैच विनर्स की कराई वापसी, अमेरिका के खिलाफ ऐतिहासिक मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित